चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपने घर एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से मात दे एक बार फिर आठ टीमों की तालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया। जिसके बाद चेन्नई के उपकप्तान सुरेश रैना ने एक बड़ा बयान दिया है। जिससे ये कयास लगाये जाने लगे है कि शायद अगले साल 2020 में चेन्नई के थाला महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी के साथ-साथ टीम का साथ भी छोड़ सकते है।
चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिरन इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 44) रहे। रैना और धोनी की पारियों के दम पर चेन्नई ने दिल्ली के सामने 20 ओवर में 179 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 16.2 ओवरों में 99 रनों पर ढेर हो गई।
ऐसे में जीत के बाद उपकप्तान रैना ने धोनी को लेकर कहा, " वह पिछले कई सालों से बतौर बल्लेबाज और मेंटर के रूप में अच्छा करते आ रहे हैं। तो हो सकता है अगले कुछ सालों में जब धोनी अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेंगे तो आप मुझे कप्तानी के रोल में देखेंगे। लेकिन धोनी पर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा वो जब तक चाहेंगे चेन्नई के लिए खेलेंगे क्योंकि आप सब उनके और चेन्नई के प्रति प्यार के बारे में जानते हैं।"
चेन्नई के उपकप्तान सुरेश रैना के द्वार की गई इस टिप्पणी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि धोनी शायद अगले साल चेन्नई की कप्तानी सुरेश रैना को सौंप दे और बतौर खिलाड़ी टीम के लिए खेलते रहेंगे। वहीं 37 साल के हो चुके धोनी अगर एक साल बाद फिटनेस से जूझते हुए दिखाई देते है तो संन्यास का भी ऐलान कर सकते हैं।
हालांकि धोनी अगले साल संन्यास तो नहीं लेने वाले है क्योंकि इसका जवाब उन्होंने कल के मैच के बाद इंटरव्यू में दे दिया है। मैच के बाद धोनी ने मुस्कुराते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, ''अगर वो मुझे ऑक्शन में खरीदते हैं तो ये तो मेरा डिमोशन होगा। क्योंकि मुझे लगता है कि उन्हें मुझे रिटेन करना चाहिए, तो मुझे जाकर अपने ओनर्स से बात करनी होगी कि वो मुझे रिटेन करेंगे या फिर ऑक्शन में खरीदेंगे।''
धोनी के इस बयान से साफ़ है कि वो अगले साल 2020 आईपीएल में जरूर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखाई देंगे। कप्तानी करेंगे या नहीं इस पर संदेह जारी रहेगा।
बता दें कि आईपीएल के सीजन 12 में भी धोनी का शानदार फॉर्म जारी है। अभी तक खेले 11 मैचों की 8 पारियों में धोनी 358 रन बना चुके हैं। जिसमें वो 142 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिसके चलते उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के सीजन 12 में अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है।