किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ही मैच में मांकडिंग विवाद के बाद चर्चा में आ गए थे। अश्विन ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बटलर को रन आउट किया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया, तब अश्विन ने कहा था कि उन्होंने कुछ गल नहीं किया है रूल के मुताबिक वो एक दम सही है। लेकिन अगले ही मैच में अश्विन केकेआर के खिलाफ खुद रूल भूल गए जिसके बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें ट्रोल किया।
दरअसल, जब पहली पारी के अंतिम ओवरों में केकेआर के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल बल्लेबाजी कर रहे थे तो शमी ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर रसेल को बोल्ड किया था जिसके बाद अंपायर ने उस गेंद को नॉ बॉल करार दिया। यह नॉ बॉल पैर की नहीं बल्कि 30 यार्ड के घेरे में चार खिलाड़ी ना करने की थी। रूल के अनुसार घेरे के अंदर चार खिलाड़ी होना जरूरी है, लेकिन उस दौरान ऐसा नहीं था।
अश्विन की इस खराब कप्तानी की वजह से फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। आइए देखते हैं ट्विट्स-
अश्विन की इस गलती का खामियाजा उनकी टीम के गेंदबाजों को भुगतना पड़ा। रसेल ने अपने इस जीवनदान का फायदा जमकर उठाया और उन्होंने 17 गेंदों पर 48 रनों की धमाकेदार पारी खेली। रसेल की इस धमाकेदार पारी की वजह से केकेआर ने यह मैच 28 रनों से अपने नाम किया और लगातार दूसरी बार रसेल मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजे गए।