चेन्नई सुपरकिंग्स के कार्यवाहक कप्तान सुरेश रैना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल सीजन 12 के 44वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में 46 रनों से मात दी। जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी के बिना मैदान में उतरी चेन्नई टीम के कप्तान सुरेश रैना ने हार की वजह बल्लेबाजो को बताया है।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम 17.4 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई। बीमार होने की वजह से से इस मुकाबले में चेन्नई के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेल रहे थे। उनकी जगह सुरेश रैना सीएसके की कप्तानी कर रहे थे।
हार के बाद रैना ने कहा, ‘ हमने बल्लेबाजी अच्छी नहीं की। हम हर 2-3 ओवर में विकेट गंवाते रहे। हमारे बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी। मौजूदा सीजन में हमारी गेंदबाजी अब तक अच्छी रही है। हमने सोचा था कि 155 का लक्ष्य हम चेज कर सकते हैं। लेकिन हमने पावर प्ले और मध्य के ओवरों में कई विकेट गंवा दिए।’
मौजूदा सीजन में चेन्नई की ये चौथी हार है। जबकि दूसरी बार मुंबई के हाथों हार का सामन करना पीडीए है। मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 64 रन बनाए थे जबकि चेन्नई की ओर से मुरली विजय ने सर्वाधिक 38 रन की पारी खेली।
बकौल रैना, ‘ हम स्ट्राइक भी अच्छी तरह से रोटेट नहीं कर सके। सबसे अहम चीज ये है कि आप मैदान पर जाओ और कुछ गेंदों को छोड़ दो। उसके बाद आप फैसला लें कि किस गेंदबाज पर आप रन बनाना चाहते हैं। हमें बैठकर बल्लेबाजी के बारे में सोचना होगा कि हम कहां गलत कर रहे हैं। हमारे पास पावर हिटर्स और अनुभवी बल्लेबाज भी हैं।’