आईपीएल के 12वें सीजन में लगातार 2 मैच हारने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम एक बार फिर से जीत की पटरी पर वापस आ गई है। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराने के बाद जब धोनी से चेन्नई की जीत के बारें में सफलता का मंत्र पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया। जिसके बाद फिर कोई सवाल ही नहीं उठा।
धोनी का कहना था, ”जीत का मंत्र अगर मैंने सबको बता दिया तो फिर वो मुझे नीलामी में नहीं खरीदेंगे। यह ट्रेड सीक्रेट है। फैंस और फ्रेंचाइजी का समर्थन सबसे अहम होता है। सपोर्ट स्टाफ को सबसे ज्यादा श्रेय जाता है। टीम के लिए वो जैसा माहौल तैयार करते हैं वो काफी अहम है। इससे ज्यादा तो मैं कुछ भी नहीं बताउंगा जबतक की संन्यास नहीं ले लेता। पीठ का दर्द सही है, यह उतना बुरा नहीं इस वक्त। विश्व कप आ रहा है तो मुझे थोड़ा और सावधान रहने की जरूरत है।”
चेन्नई ने लीग में 8वीं जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है। हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई ने शेन वॉटसन के 96 रन की पारी खेली। इस जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वॉटसन की तारीफ की।
धोनी ने कहा, ”मुझे लगता है हर एक खिलाड़ी को वक्त देने की जरूरत होती है और तभी टीम आपके लिए अच्छा कर पाती है। वॉटसन हमारे लिए मैच विनर खिलाड़ी हैं। नेट्स में वो काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। जो भी छोटी पारियां उन्होंने अब तक खेली उसमें गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छे से हो रहा था, हां थोड़ा संघर्ष भी कर रहे थे। यही वो वक्त होता है जब आप उनको अपना समर्थन देते हैं। मैनेजमेंट ने सोचा था उनको जितने ज्यादा मैच हो सके उतने दिए जाए और टीम के जीत का मतलब यह भी होता है कि खिलाड़ियों को मौके मिलते हैं।”
जीत में खिलाड़ियों के योगदान पर धोनी का कहना था, ”यह अच्छा है कि अलग -अलग खिलाड़ी मैच में सामने निकलकर आते हैं। हमारी गेंदबाजी आक्रमण को अच्छा करते देख सही लगता है। बल्लेबाजों को भी प्लेऑफ मुकाबलों से पहले रंग में आना जरूरी है।”
बता दें कि शेन वॉटसन (96) के शानदार अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर लीग के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने 19.5 ओवर में चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। हैदराबाद को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।