Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019: साख बचाने आखिरी मैच में उतरेगा पंजाब, जीत के साथ ग्रुप स्टेज का अंत करना चाहेगी चेन्नई

IPL 2019: साख बचाने आखिरी मैच में उतरेगा पंजाब, जीत के साथ ग्रुप स्टेज का अंत करना चाहेगी चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स आज आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करेगी। इस मुकाबले में चेन्नई की निगाहें शीर्ष स्थान बरकरार रखने पर होगी।

Reported by: IANS
Updated on: May 05, 2019 9:11 IST
किंग्स इलेवन पंजाब...- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

मोहाली| मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होने वाले आईपीएल-12 मुकाबले को जीतकर शीर्ष स्थान पर मजबूती के साथ ग्रुप चरण का समापन करना चाहेगी। चेन्नई इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है। उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं और अब केवल एक स्थान को लेकर ही कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद में मुकाबला है। 

चेन्नई ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रन से हराकर 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह 11 मैचों में अब तक 358 रन बना चुके हैं। गेंदबाजी में टीम के पास इमरान ताहिर, हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। 

दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों सात विकेट से हारने के बाद पंजाब की टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई है। टीम इस सीजन में ज्यादातर अपने ओपनर लोकेश राहुल और क्रिस गेल पर निर्भर रही है। लेकिन ये दोनों बल्लेबाज कोलकाता के खिलाफ रन बनाने में विफल रहे, जिसके कारण टीम 200 रन तक के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। 

राहुल 13 मैचों में अब तक 522 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। पंजाब की टीम के इस समय 13 मैचों में 10 अंक है और वह 8वें नंबर पर है। 

टीमें (संभावित):

चेन्नई सुपर किंग्स: अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा। 

किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement