मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने जहां कल राजस्थान रॉयल्स पर रोमांचक मैच में 12 रन से जीत दर्ज की वहीं, अब उसे दो बड़े झटके लगे है। जिसमें पंजाब के कप्तान आश्विन को अग्गामी मैचों में इसका अहसास हो सकता है।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को हेनरिक्स को पंजाब की टीम की ओर से पदार्पण करना था लेकिन मैच से पहले वार्म अप के दौरान वह चोटिल हो गए जबकि मुजीब को मैच के दौरान कंधे में चोट लगी। इस तरह दोनों खिलाड़ी चोटिल होकर फिलहाल टीम से बाहर रहेंगे। उनकी वापसी की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
बता दें कि हेनरिक्स को पंजाब न आईपीएल नीलामी 2019 में एक करोड़ रूपए तो मुजीब जरदान को 2018 नीलामी में 4 करोड़ रूपए में खरीदा था। ऐसे में टूर्नामेंट के बीच में चोटिल होने के बाद
किंग्स इलेवन पंजाब ने बयान में कहा, ‘‘वार्म अप के दौरान मोइजेस कैच ले रहा था और इस दौरान उसके टखने में चोट लग गई जबकि मुजीब को मैच के दौरान कंधे में चोट लगी। दोनों के स्कैन के नतीजों का इंतजार है।’’
गौरलतब है कि बीती रात पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केएल राहुल के अर्धशतक (52) और उसके बाद कप्तान रविचंद्रन अश्विन की अगुआई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को यहां अपने घरेलू मैदान में राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। यह किंग्स इलेवन पंजाब की इस सत्र में पांचवीं जीत है और उसने प्लेऑफ में पंहुचने की अपनी उम्मीद को कायम रखा। पीसीए स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर सात विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी।