Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019 Auction: नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा, पूरे साल मचाया है धमाल

IPL 2019 Auction: नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा, पूरे साल मचाया है धमाल

अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 12 के लिए 8 टीमें किस खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाती हैं। हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर नीलामी के दौरान टीमों के बीच गहमागहमी देखी जा सकती है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 17, 2018 21:28 IST
IPL 2019 Auction: नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा, पूरे साल मचाया है धमाल- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IPL 2019 Auction: नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा, पूरे साल मचाया है धमाल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए मंगलवार को जयपुर में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस बार नीलामी में 346 खिलाड़ी शामिल हैं। इससे पहले, नीलामी के लिए इस बार 1003 खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया था लेकिन लीग की आठ टीमों ने छंटनी करके अब 346 खिलाड़ियों की सूची आईपीएल की कार्यकारी परिषद को सौंपी। इन 346 खिलाड़ियों में नौ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये हैं। इनमें ब्रैंडन मैक्लम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कोलिन इंग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज और डी आर्की शॉर्ट शमिल हैं। भारत के जयदेव उनादकट को पिछली बार 11.5 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। इस बार हालांकि उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है। वहीं, 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की सूची में 10 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें एक भारतीय और नौ विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल जैसे खिलाड़ी हैं। एक करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में चार भारतीय सहित कुल 19 खिलाड़ी नीलामी में उतर रहे हैं। युवराज सिंह, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी का बेस प्राइस इस बार एक करोड़ रुपये हैं। युवराज और अक्षर को पंजाब ने इस साल रिटेन नहीं किया है। वहीं दिल्ली ने शमी से नाता तोड़ा लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 12 के लिए 8 टीमें किस खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाती हैं। हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर नीलामी के दौरान टीमों के बीच गहमागहमी देखी जा सकती है। 

1. शिमरन हेटमायर

वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज को अब लगभग हर भारतीय प्रशंसक जानता होगा। इसका कारण ये है कि अभी हाल ही समाप्त हुए वेस्टइंडीज के भारत दौरे के समय शिमरन हेटमायर ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) की खोज कहे जाने वाले हेटमायर सीपीएल के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर थे। हेटमेयर लंबे छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं। भारत दौरे के दौरान उन्होंने अपनी इस कला से सभी को परचित कराया। पांच वनडे सीरीज के पहले मैच में 109 और दूसरे में 94 रन बनाए। फिलहाल हेटमायर 50 लाख की बेस प्राइस लिस्ट में हैं। देखना है कि उन पर कौन सी टीम सबसे ज्यादा बोली लगाती है। वैसे अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर पर हेटमायर के लिए लिखा था कि ये आईपीएल में मिलियन डॉलर बेबी साबित होंगे। 

2. मोहम्मद शहजाद
हाल ही में दुबई में समाप्त हुई टी10 लीग में 12 गेंदों में फिफ्टी जड़ने वाले इस अफगानी विकेटकीपर को भला कौन भूल सकता है। मोहम्मद शहजाद भारत में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एशिया कप के दौरान भारत के खिलाफ लगाया गया शतक आज भी हर किसी को याद होगा। पिछले कुछ सालों से, अफगान खिलाड़ियों ने दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खूब चमक छोड़ी है। आईपीआई 2018 में क्रमशः राशीद खान और मुजीब उर रहमान सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के प्रमुख खिलाड़ी रहे। उम्मीद है कि अगले आईपीएल में इस विस्फोटक अफगान सलामी बल्लेबाज शाहजद पर टीमें दांव लगाएंगी। 

3. मार्टिन गुप्टिल
ये किवी बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है। ऐसा हम नहीं बल्कि मार्टिन गुप्टिल के रिकॉर्ड बोलते हैं। वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पिछले साल आईपीएल में न खेलने वाले न्यूजीलैंड खिलाड़ियों को उनके क्रिकेट बोर्ड ने पूरा आईपीएल खेलने की अनुमति दे दी है। ऐसे में गुप्टिल का खेलना तय माना जा रहा है। 

4. ओशाने थॉमस (Oshane Thomas)
ओशाने थॉमस भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने इस साल की शुरुआत में टी-20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया, वह उनके आईपीएल में आगमन का बड़ा कारण बन सकता है। ओशाने थॉमस पूरे आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारतीय पिचों पर अपनी लय और लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले ओशाने थॉमस पर लगभग सभी फ्रेंचाईजी मालिकों की नजरें होंगी। ओशाने थॉमस ऐसा तेज गेंदबाज है जो गेंद को दोनों तरीकों से स्विंग कर सकता है। टीम में एक विदेशी गेंदबाज की कमी वाली टीमें अपनी टीम को पूरा करने के लिए इस कैरीबियाई सनसनी को पिक कर सकते हैं। 

5. रिद्धिमान साहा
रिद्धिमान साहा भले ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनकी प्रतिभा से हर कोई काबिल है। आईपीएल के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज रिद्धिमान साहा चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हुए थे। पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले रिद्धिमान साहा केकेआर के खिलाफ पहले क्वालीफाइयर के दौरान उंगली में चोट के कारण बाहर हो गए थे। हालांकि अब एक बार फिर से उन पर सभी की निगाहें होंगी। 

(with input from IANS)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement