Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मुंबई में छक्कों की बरसात करने के बाद पोलार्ड को विश्वकप 2019 टीम में होने की बंधी आस

मुंबई में छक्कों की बरसात करने के बाद पोलार्ड को विश्वकप 2019 टीम में होने की बंधी आस

पोलार्ड से पूछा गया कि क्या वह 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप के लिये कैरेबियाई टीम में जगह बना सकते हैं, उन्हेांने कहा कि वह ऐसी उम्मीद लगाये हुए हैं।

Reported by: Bhasha
Published : April 11, 2019 14:12 IST
कीरेन पोलार्ड
Image Source : IPLT20.COM कीरेन पोलार्ड, मुम्बई इंडियंस

मुंबई। कीरेन पोलार्ड ने पिछले 30 महीनों से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व नहीं किया है लेकिन कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड (सीडब्ल्यूआई) में बदलाव के बाद उनकी इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिये टीम में जगह बनाने की उम्मीदें जाग गयी हैं। 

वेस्टइंडीज के इस आलराउंडर की 31 गेंदों पर 83 रन की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब पर तीन विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। 
पोलार्ड से पूछा गया कि क्या वह 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप के लिये कैरेबियाई टीम में जगह बना सकते हैं, उन्हेांने कहा कि वह ऐसी उम्मीद लगाये हुए हैं। 
उन्होंने कहा, ‘‘हां आप ऐसा कह सकते हैं। चयनसमिति का अध्यक्ष नया है, क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष (डेव कैमरन की जगह रिकी स्केरिट) नया है। हो सकता है कि पिछले साल आपने मुझसे यह सवाल नहीं पूछा होता।’’ 
पोलार्ड ने कहा, ‘‘हां, आज रात मैंने रन बनाये और इसलिए इस तरह की बातें होने लगी है लेकिन मेरे लिये यह क्रिकेट का पूरा आनंद लेने और ईश्वर की कृपा से मिली प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने से जुड़ा है।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्रिकेटर हूं। मैं 31 साल का हूं और अभी मेरे अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है। मेरे साथ ऐसे लोग हैं जो मेरा साथ देते हैं। 2018 बीत गया है। हारने पर आपको कई बातें सुननी पड़ती हैं। मैं फिर से अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं।’’ 
पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के अपने साथियों क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण के प्रदर्शन का भी जिक्र किया। 
उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हम क्या कर सकते है और मेरा मानना है कि क्रिस (गेल) बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा है। वेस्टइंडीज का मेरा साथी (आंद्रे) रसेल ताबड़तोड़ रन बना रहा है और जिस तरह से वह गेंद को हिट कर रहा है वह देखना सुखद है। सुनील नारायण भी अच्छा खेल रहा है।’’ 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement