Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019, KXIP vs RR : पंजाब की जीत के बाद आईपीएल में डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज के कायल हुए अश्विन

IPL 2019, KXIP vs RR : पंजाब की जीत के बाद आईपीएल में डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज के कायल हुए अश्विन

लगातार दो हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हराया और अब टीम 10 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है।

Reported by: Bhasha
Published : April 17, 2019 13:18 IST
आर. अश्विन
Image Source : IPLT20.COM आर. अश्विन, किंग्स इलेवन पंजाब 

मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि उनकी टीम ने टूर्नामेंट में सही समय पर वापसी की है। उन्होंने साथ ही आईपीएल पदार्पण मैच में दो अहम विकेट चटकाने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की तारीफ भी की। 

लगातार दो हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हराया और अब टीम 10 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। 
अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘‘10 अंक तक पहुंचना काफी महत्वपूर्ण है और मुझे लगता है कि टूर्नामेंट में ऐसा करने का यह सही समय है।’’ 
उन्होंने कहा,‘‘यहां स्कोर का बचाव करना काफी मुश्किल था, आम तौर पर दूसरे हाफ में विकेट बेहतर हो जाता है।’’ 
पंजाब की टीम को अर्शदीप ने अच्छी शुरुआत दिलाई जब उन्होंने आक्रामक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को जल्दी पवेलियन भेज दिया। 
अश्विन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शुरुआती ओवरों में अश्विन ने काफी अच्छी गेंदबाज की। जोस के लिए हमारे पास कुछ योजनाएं थी और उसने उसे काफी अच्छी तरह लागू किया।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘वह असल में गेंद को दोनों ओर स्विंग करा सकता है और बायें हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ दोनों ओर गेंद स्विंग कराना शुरुआती छह ओवर में काफी फायदे की स्थिति होती है। हमने सीएसके में दीपक चाहर के साथ ऐसा देखा है। हम उत्सुक हैं कि अर्शदीप टूर्नामेंट में कुछ अच्छा करेगा।’’ 
दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे अपनी टीम के बल्लेबाजी प्रयास से निराश हैं। 
उन्होंने कहा, ‘‘इस पिच पर 182 रन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। हमने अच्छी शुरुआत की। यह सिर्फ दो छक्कों की बात थी।’’ 
रहाणे ने कहा, ‘‘इस तरह के मैच में आप अधिक आलोचना नहीं कर सकते। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। इस तरह के मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए आप एक साथ काफी विकेट नहीं गंवा सकते।’’

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement