Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बन गए उपकप्तान

भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बन गए उपकप्तान

भारतीय टीम से बाहर चल रहे टीम इंडिया के सुपरस्टार खिलाड़ी सुरेश रैना के फैंस के लिए अच्छी खबर है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 11, 2018 18:10 IST
सुरेश रैना
सुरेश रैना

भारतीय टीम से बाहर चल रहे टीम इंडिया के सुपरस्टार खिलाड़ी सुरेश रैना के फैंस के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, 2018 में होने वाले आईपीएल में रैना चेन्नई सुपर किंग्स के उपकप्तान बनाए गए हैं। पिछले 2 सीजन में गुजरात लायंस की कप्तानी करने वाले रैना को हाल ही में चेन्नई की टीम ने प्लेयर रीटेंशन में रीटेन किया है और अब उन्हें टीम का उपकप्तान भी बना दिया गया है। टीम की कमान धोनी के हाथों में सौंपी गई है।

चेन्नई के लिए आईपीएल टूर्नामेंट बेहतरीन रहा है और टीम ने 2 बार खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की है, तो वहीं टीम ने 4 बार फाइनल तक का सफर तय किया है। उपकप्तानी पर बोलते हुए रैना ने कहा, 'एम एस धोनी टीम के कप्तान होंगे और मैं टीम का उपकप्तान रहूंगा। जडेजा को भी रीटेन किया गया है और इसके बाद हम ऑक्शन में कुछ और खिलाड़ियों को खरीदेंगे।'

27-28 जनवरी को होने वाले ऑक्शन के लिए चेन्नई ने कमर कस ली है और रैना ने कहा, 'शीट मुझे मिल चुकी है। मैं धोनी के साथ मिलकर इसपर चर्चा करूंगा और हमारी कोशिश कुछ अच्छे खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ने की होगी। इस बार आपको चेन्नई में बेहतरीन खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। पिछले दो सालों से मैं गुजरात और धोनी पुणे टीम का हिस्सा थे लेकिन अब चेन्नई अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement