आईपीएल-11 में अब कुछ ही दिन का समय बाकी रह गया है। टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों और टीमों ने तैयारियों भी शुरू कर दी हैं। फैंस को भी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है और वो ये जानने के लिए भी उत्सुक हैं कि टिकट कहां और कितने दामों में मिलेगी। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने घरेलू मैचों की टिकटों का ऐलान कर दिया है। राजस्थान के घरेलू मैचों की टिकट बुकमाईशो.कॉम के जरिए बुक किए जा सकते हैं।
टीम अपने घरेलू अभियान की शुरुआत 11 अप्रैल से करेगी और घरेलू मैचों की टिकट के दाम 500 से लेकर 15,000 तक रखे गए हैं। राजस्थान के घरेलू मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे। स्टेडियम में 20,000 से ज्यादा दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मामले की जानकारी देते हुए टीम के सह मालिक मनोज बदाले ने कहा, 'हमें भारत की सबसे बड़ी टिकट मार्केट कंपनी के साथ करार करके बहुत खुशी हो रही है। हमने फैंस को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है।'
आपको बता दें कि आईपीएल में राजस्थान की टीम अपना पहला घरेलू मैच 11 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलेगी। राजस्थान की टीम ने आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया था। उस समय टीम के कप्तान शेन वार्न थे। अब स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में टीम फिर से खिताब जीतने की कोशिश करेगी।