चेन्नई। बीमारी के कारण कुछ मैचों में बाहर रहने के बाद वापसी करके चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर हरभजन सिंह ने खुशी जताई है। हरभजन ने मैच में डेविड वार्नर और जानी बेयरस्टो के अहम विकेट लिये। जो की हैदराबाद की बल्लेबाजी मे कमर माने जाते हैं। ऐसे में भज्जी ने अपनी फिरकी से हैदराबाद की कमर को तोड़ते हुए टीम को सनराइजर्स हैदराबाद पर छह विकेट से जीत दिलाई।
हरभजन ने मैच के बाद कहा ,‘‘ खेलना हमेशा अच्छा लगता है लेकिन बीमार होने के कारण मैं कुछ मैच नहीं खेल सका। मेरा पूरा परिवार ही बीमार हो गया था। अब लौटकर अच्छा लग रहा है।’’
शेन वॉट्सन ने 96 रन की पारी खेलकर पिछले आईपीएल फाइनल की याद ताजा करा दी ।
हरभजन ने कहा ,‘‘ हम 19वें ओवर में ही जीत जाते लेकिन हमें आखिरी ओवर तक जाने की आदत हो गई है। हम जीत गए हैं तो इससे फर्क नहीं पड़ता। वॉट्सन ने पिछला फाइनल अकेले दम पर जिताया था और इस पारी से उसका आत्मविश्वास बढा होगा ।’’
उन्होंने कहा कि विरोधी टीमों के लिये चेन्नई को चेपाक में हराना आसान नहीं होगा।
बता दें कि मौजूदा चैम्पियन चेन्नई की 11 मैचों में यह आठवीं जीत है और अब वह 16 अंकों के साथ न केवल अंकतालिका में फिर से शीर्ष पर पहुंच गई है, बल्कि प्लेऑफ में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने 19.5 ओवर में चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। उसकी तरफ से ओपनर बल्लेबाज शेन वाटसन ने 96 रन की शानदार पारी खेली। जिससे टीम को आसानी से जीत हासिल हुई।