डेहली डेयरडेविल्स के स्पिनर अमित मिश्रा ने टीम के फ़ैंस को इस बार ख़िताब जीतने का भरोसा दिलाया है. IPL का 11वां संस्करण 7 अप्रेल से शुरु होने जा रहा है. इस बार टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथों में हैं. रिकी पॉंटिंग टीम के कोच हैं.
इंडिया टीवी के साथ ख़ास मुलाक़ात में अमित मिश्रा ने कहा कि वह बहुत मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं इस बार उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा: "मैंने इन दिनों नेट्स पर बहुत पसीना बहाया है. मैं IPL के नये सीज़न के लिए तैयार हूं और टी-20 क्रिकेट में वापसी को लेकर बहुत उत्साहित भी हूं."
बड़े नामों के बावजूद दिल्ली ने अब तक अपने प्रशंसकों को निराश ही किया है. दिल्ली बस दो बार 2009 और 2012 में तीसरे नंबर पर आी थी. लेकिन इस बार गंभीर, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन रॉय, कॉलिन मनरो, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट और क्रिस मॉरिस की मौजूदगी में दिल्ली मज़बूत नज़र आ रही है.
मिश्रा ने कहा, "दिल्ली की टीम में इस बार बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. गंभीर के रुप में हमारे पास एक अनुभवी कप्तान है जिसे खेल की बहुत अच्छी समझ है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और ख़िताब जीतने की फ़ैंस की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.''
मिश्रा IPL में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं. पहले नंबर पर मुंबई के लासिथ मलिंगा हैं. मिश्रा ने 126 मैचों में 134 विकेट लिए हैं. वह किफायती भी काफी रहे हैं.
मिश्रा IPL में तीन टीमों की तरफ से खेल चुके हैं. उन्होंने डेकन चार्जर (2011), डेहली डेयडेविल्स (2008) और सनराज़र्स हैदराबाद (2016) का प्रतिनिधित्व किया है. दिलचस्प बात ये है कि मिश्रा ने हर टीम के लिए हैट्रिक ली है. इस बार नीलामी में दिल्ली ने उन्हें एक बार पिर ख़रीदा है.