Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस विस्फोटक ओपनर के नाम जुड़ा एक खास रिकॉर्ड, IPL में 7 अलग-अलग टीमों से खेलने वाला खिलाड़ी बना

इस विस्फोटक ओपनर के नाम जुड़ा एक खास रिकॉर्ड, IPL में 7 अलग-अलग टीमों से खेलने वाला खिलाड़ी बना

ये बल्लेबाज 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलता था. इसके बाद वह 2011 और 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स में आया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 30, 2018 12:09 IST
एरॉन फिंच- India TV Hindi
एरॉन फिंच

नयी दिल्ली: IPL 2018 की नीलामी में पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को 6 करोड़ 20 लाख रुपये में ख़रीदा है. वह तूफ़ानी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. बहरहाल, उन्होंने इस बार एक इतिहास बना दिया है. वह आईपीएल के इ​तिहास में सात अलग-अलग टीमों से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. फिंच 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे. राजस्थान के लिए सिर्फ एक मैच खेलने के बाद वह 2011 और 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में आ गए और दिल्ली के लिए 8 मैच खेले. फिर 2013 में उन्हें पुणे वॉरियर्स ने खरीद लिया जिसके लिए उन्होंने 14 मैच खेले और कप्तानी भी की. पुणे के बाद फिंच को फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया था. 

फ़िंच ने हैदराबाद के लिए 2014 में 13 मैच खेलकर 309 रन बनाए. 2015 में मुंबई इंडियंस ने फिंच को ख़रीदा लेकिन वो हैमस्ट्रिंग इंजुरी हो जाने के कारण सिर्फ 3 मैच ही खेल सके थे. 2016 में उन्हें गुजरात लॉयन्स ने खरीद लिया. उन्होंने इस साल 13 मैचों में 393 रन बनाए. 2017 में फिंच कुछ खास नहीं कर सके और 13 मुकाबलों में सिर्फ 300 रन बनाए.

अब एरॉन फिंच को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 आईपीएल सीजन के लिए खरीदा है. फिंच के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल, करुण नायर, युवराज सिंह और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाजों को इस बार टीम में शामिल किया है.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement