Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2017: जब ख़ुशी बर्दाश्त न कर सकीं प्रीति ज़िंटा और लगी डांस करने

IPL 2017: जब ख़ुशी बर्दाश्त न कर सकीं प्रीति ज़िंटा और लगी डांस करने

किंग्स XI पंजाब की को-ओनर प्रीति ज़िंटा बेहद भावुक महिला हैं और यही वजह है कि वह अपने जज़्बातों पर क़ाबू नहीं रख पाती हैं।

India TV Sports Desk
Published on: May 10, 2017 17:48 IST
Priety Zinta- India TV Hindi
Priety Zinta

किंग्स XI पंजाब की को-ओनर प्रीति ज़िंटा बेहद भावुक महिला हैं और यही वजह है कि वह अपने जज़्बातों पर क़ाबू नहीं रख पाती हैं। IPL-10 के 49वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 14 रन से हरा दिया। मैच में पंजाब की जीत से पहले एक ऐसा लम्हा आया प्रिटी ज़िंटा अचानक डांस करने लगीं। मैच में कई रोमांचक मोड़ आए लेकिन 18वें ओवर में प्रीति का सब्र का बांध टूट गया और वह डांस करने लगीं।  

दरअसल कोलकाता की इनिंग के दौरान क्रिस लिन काफी शानदार बैटिंग करते हुए 83 रन पर खेल रहे थे। इसी दौरान 17.2 ओवर में उन्होंने मेट हेनरी की बॉल पर शॉट लगाया और तेज़ी से एक रन पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए दौड़ लगा दी, लेकिन इससे पहले कि वे क्रीज पर पहुंच पाते, अक्षर पटेल से मिले थ्रो पर रिद्धिमान साहा ने स्टम्प गिरा दिए। इसके बाद ग्राउंड अंपायर ने इस रनआउट के लिए थर्ड अंपायर की मदद मांगी। इसी दौरान अंपायर का फैसला आने से पहले प्रिटी जिंटा नर्वस दिख रही थीं लेकिन जैसे ही थर्ड अंपायर ने क्रिस लिन को आउट बताया, वे इतनी ज्यादा खुश हो गईं कि डांस करने लगीं। लिन के आउट होने के बाद पंजाब की टीम का रास्ता साफ हो गया था।

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 167 रन बनाए। पंजाब के लिए कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने 44 और रिद्धिमान साहा ने 38 रन की इनिंग खेली।

जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 153 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 2 विकेट लेने वाले मोहित शर्मा 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए। इस जीत के साथ ही पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी ज़िंदा हो गईं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement