Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2017: जब टीम की ख़ातिर प्रीति ज़िंटा बन गईं बेबी सिटर

IPL 2017: जब टीम की ख़ातिर प्रीति ज़िंटा बन गईं बेबी सिटर

IPL एक ऐसी प्रतियोगिता है जहां टीम मालिकों का काफी कुछ दांव पर लगा रहता है। ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिला 30 अप्रैल को जब पंजाब और दिल्ली के बीच चंडीगढ़ में मैच खेला जा रहा था।

India TV Sports Desk
Published : May 01, 2017 18:36 IST
Preity Zinta
Preity Zinta

IPL एक ऐसी प्रतियोगिता है जहां टीम मालिकों का काफी कुछ दांव पर लगा रहता है। ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिला 30 अप्रैल को जब पंजाब और दिल्ली के बीच चंडीगढ़ में मैच खेला जा रहा था।

पंजाब IPL में प्लेऑफ़ के लिए जद्दोज़हद कर रही है और उसके लिए उम्मीद बरक़रार रखने के लिए ज़रुरी था दिल्ली को हराना। ज़ाहिर है इस महत्वपूर्ण मैच के लिए टीम की को-ऑनर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति ज़िंटा भी स्टेडियम में मौजूद थी। खेल को लेकर उनका उत्साह किसी से छुपा नहीं है और टीम के अच्छे बुरे प्रदर्शन का असर उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है।

बहरहाल, अपनी टीम को लेकर प्रीति ज़िंटा कितना संजीदा रहती हैं इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी टीम के बल्लेबाज़ शॉन मार्श के लिए उनके बेटे की आया तक बनना स्वीकार कर लिया। वह सारा वक़्त मार्श के बेटे को गोद में लिए घूमती नज़र आईं।

ये मैच पंजाब ने 10 विकेट से जीत लिया और मार्श को बैटिंग के लिए मैदान पर उतरना ही नहीं पड़ा।

अंक तालिका में पंजाब अब 8 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement