इंडियन प्रीमियर लीग 2020 को शुरू होने में अभी 15 दिन बांकी है। इस बीच सभी टीमें टूर्नामेंट की तैयारी में जुट चुकी है लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मुश्किलें कम होने का नाम ले रही है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अपने निजी कारणों से आईपीएल के सीजन-13 से बाहर हो सकते हैं।
हालांकि आधिकारिक रूप से हरभजन ने अभी तक बीसीसीआई और सीएसके से इस बारे में बात नहीं की है। हरभजन से पहले सुरेश रैना भी अपने निजी कारणों का हावाला देते हुए सीजन-13 से अपना नाम वापस ले लिया था।
यह भी पढ़ें- RCB के कप्तान विराट कोहली ने किया खुलासा, यूएई में कुछ इस तरह से कर रहे हैं IPL की तैयारी
एएनआई के सूत्र ने कहा, ''हरभजन जल्द ही फ्रेंचाइजी से अपनी उपलब्धता को लेकर बात करेंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इस बात की तैयारी कर रहा हैं कि अगर हरभजन सिंह सीजन-13 के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है।''
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है और यह 10 नवंबर तक खेली जाएगी। इससे पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन 29 मार्च को किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था।
ऐसे में अब बीसीसीआई ने इस लीग को यूएई में कराने का फैसला किया है। यूएई में खिलाड़ी सुरक्षा घेरे के बबल में रहकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।