पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) मानना है कि वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड (Viv Richards) जैसी आक्रमकता आज के मौजूदा समय में किसी भी बल्लेबाज में नहीं है। उनका कहना है कि बेशक इस समय हाई स्कोरिंग मुकाबले हो रहे हैं, टी-20 क्रिकेट में धुआंधार बल्लेबाजी होती है लेकिन बावजूद इसके विव रिचर्ड की बल्लेबाजी जैसी बात किसी में नहीं है। यही वजह है कि इंजमान उन्हें अपना हीरो मानते हैं।
इंजमाम ने एक अपने युट्यूब वीडियो में विव रिचर्ड की बल्लेबाजी को याद करते हुए कहा, ''मैं एक बार उनके साथ एक क्लब मैच में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरा था। उस समय वे रिटायर हो चुके थे लेकिन मैं पाकिस्तान की टीम में नया-नया आया ही था। उस दौरान विव रिचर्ड ने मुझसे हंसते हुए पुछा कि चलो देखते हैं हम दोनों में से कौन सबसे बड़ा छक्का लगाता है।''
ये भी पढ़ें- अगर 80-90 के दशक में होता आईपीएल तो कपिल, श्रीकांत , शास्त्री, जडेजा पर होती पैसों की बारिश
इस पर इंजमाम ने कहा, ''मैंने सोचा कि यह तो रिटायर हो चुके हैं और मैं अभी यंग हूं तो मैं ही इनसे लंबा छक्का मारुंगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ, विव रिचर्ड ने जब पहला छक्का लगाया तो वह स्टेडियम के ठीक बगल में कार पार्किंग के पास जाकर गिरा। इसके बाद मैंने भी एक छक्का लगाया जो कि ड्रेसिंग रूम की छत को पार करते हुए स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा।
उन्होंने कहा, ''इसके बाद मैंने हंसते हुए उनसे बोला कि मेरा छक्का आपसे लंबा था लेकिन उन्होंने कहा कि अभी हम आउट नहीं हुए हैं। इसके बाद फिर क्या था उन्होंने तीन ऐसे छक्के लगाए जो कि ड्रेसिंग रूम की छत को बार करते हुए स्टेडियम के बगल में बने घर में जाकर गिरा।''
विवि रिचर्ड के आक्रमक बल्लेबाजी के कायल इंजमाम का मानना है कि उनके जैसा निडर बल्लेबाज क्रिकेट की दुनिया में आज तक नहीं आया है। वह सिंगल या दो, तीन रन लेकर नहीं वह सिर्फ बाउंड्री लगाकर मैच जीताने की क्षमता रखते थे।
उन्होंने कहा, ''विव रिचर्ड दुनिया के एकलौते बल्लेबाज थे जो विपक्षी टीम के कमजोर गेंदबाज को नहीं बल्कि सबसे मेन गेंदबाज को टारगेट कर के रन बनाते थे उनकी यही निडरता गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा करता था।''
ये भी पढ़ें- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना करते हुए विवियन रिचर्ड्स कभी भी डरे नहीं : होल्डिंग
इसके साथ ही इंजमाम ने पाकिस्तान सुपर लीग की टीम क्वेटा ग्लेडियेटर को यह सलाह दी कि टीम के खिलाड़ियों को उनके सीखना चाहिए उनके पास बेहतरीन मौका है।
आपको बता दें कि पीएसएल में विव रिचर्ड क्वेटा ग्लेडियेटर के मेंटॉर हैं।