Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अपने देश पाकिस्तान के खिलाड़ियों का रिकॉर्ड कभी तोडना नहीं चाहते थे इंजमाम उल हक, बताई वजह

अपने देश पाकिस्तान के खिलाड़ियों का रिकॉर्ड कभी तोडना नहीं चाहते थे इंजमाम उल हक, बताई वजह

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का मानना है कि वो कभी भी अपने देश ( पाकिस्तान ) के खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को नहीं तोडना चाहते थे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 11, 2020 18:29 IST
Inzamam Ul HAQ- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Inzamam Ul HAQ

लाहौर| क्रिकेट के मैदान में हर एक खिलाड़ी कोई न कोई रिकॉर्ड कायम करना चाहता है। इतना ही नहीं इस खेल में हमेशा से कई बल्लेबाज कीर्तिमान स्थापित करते आए हैं। जिसके चलते इन रिकार्डों से युवा खिलाड़ी प्रेरित होते हैं और दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोडना भी चाहते हैं। मगर इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने एक दिलचस्प बात कही है। उनका मानना है कि वो कभी भी अपने देश ( पाकिस्तान ) के खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को नहीं तोडना चाहते थे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के लिए टेस्ट में दूसरा सर्वोच्च स्कोर करने वाले पूर्व कप्तान इंजमाम  ने कहा है कि उन्होंने कभी भी  अपने देश के खिलाड़ी हनीफ मोहम्मद के रिकार्ड को तोड़ने के बारे में नहीं सोचा।

हनीफ ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रनों की पारी खेली थी जो अभी तक पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर है। इंजमाम ने 2002 में लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 329 रन बनाए थे।

इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को दूसरे छोर से साथ नहीं मिल रहा था और वो बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट होकर हनीफ का रिकार्ड तोड़ने से चूक गए थे। इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जा रहा था कि अगर इंजमाम को सामने से अन्य बल्लेबाज का साथ मिलता तो वो ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकते थे क्योंकि न्यूजीलैंड का कोई भी गेंदबाज उन्हें मुसीबत में नहीं डाल पा रहा था।

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे याद है कि मैंने आखिरी बल्लेबाज से कहा था कि क्या तुम थोड़ी देर रुक सकते हो? उसके चेहरे के भाव ने काफी कुछ बता दिया था। उसे आत्मविश्वास नहीं था।"

उन्होंने कहा, "इसलिए मैंने बड़े शॉट्स खेलने का फैसला किया और अंत में बाउंड्री पर आउट हो गया। अगर मेरे साथ दूसरे छोर पर कोई अच्छा बल्लेबाज होता तो मैं ज्यादा रन बनाता।"

ये भी पढ़ें : आखिर क्यों विराट कोहली को वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने कहा था बच्चा, बताई ये वजह

इंजमाम ने कहा, "मैं ईमानदारी से कहूं तो मेरा हनीफ भाई का रिकार्ड तोड़ने का कोई इरादा नहीं था। अगर यह विश्व रिकार्ड होता तो अलग बात होती, लेकिन अपने साथी पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ना कभी मुझे पसंद नहीं आया।"

ये भी पढ़ें : आखिर क्यों विराट कोहली को वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने कहा था बच्चा, बताई ये वजह

( Input Ians )

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement