Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत और हांगकांग के मैच को मिलेगा आधिकारिक वनडे का दर्जा

भारत और हांगकांग के मैच को मिलेगा आधिकारिक वनडे का दर्जा

आईसीसी ने 15 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के हांगकांग के खिलाफ मैचों को वनडे मैच का दर्जा देना का फैसला किया है। 

Reported by: Bhasha
Published : September 09, 2018 16:57 IST
टीम इंडिया
टीम इंडिया

नयी दिल्ली: बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार आईसीसी ने 15 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के हांगकांग के खिलाफ मैचों को वनडे मैच का दर्जा देना का फैसला किया है। हांगकांग आईसीसी का एसोसिएट सदस्य है, जिसे अभी वनडे की मान्यता नहीं मिली है लेकिन उन्होंने हाल ही वनडे का दर्जा पाने वाले नेपाल को हराकर एशिया कप का टिकट कटाया है। 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस जानकारी को साझा करते हुए कहा,‘‘आईसीसी बोर्ड ने हमारी मांग को मान ली है जिसके बाद भारत बनाम हांगकांग और पाकिस्तान बनाम हांगकांग मैच को वनडे का दर्जा दिया गया है। अगर आपको याद हो तो महिला एशिया कप टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत बनाम थाईलैंड मैच को आधिकारिक मैच का दर्जा नहीं मिला था। इस बार ये एक अपवाद है।’’ 

बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के साथ मिलकर आईसीसी बोर्ड से हांगकांग के मैचों को एकदिवसीय का दर्जा देने की मांग की थी। हांगकांग, भारत और पाकिस्तान के साथ एक ग्रुप में है जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें है। हांगकांग 16 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलगा और 18 सितंबर को उसे भारत के खिलाफ खेलना है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement