धर्मशाला: श्रीलंका के ख़िलाफ़ यहां पहले वनडे में टीम इंडिया का बुरा हाल है. टेस्ट मैच मे मेहमान को धोनी वाली टीम इंडिया पहले 16 ओवर में ही अपने छह विकेट खो चुकी है और स्कोर है सिर्फ 28/6. इ लेकिन सबसे शर्मनाक बात ये है कि वनडे की नंबर टू टीम अब पहले 10 ओवर में सबसे कम स्कोर बनाने वाली नंबर वन टीम बन गई है. इसके पहले न्यूज़ीलैंड के नाम ये कीर्तिमान था.
आज सुबह श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फ़ैसला किया जो एकदम सही साबित हुआ. बॉल पिच होने के बाद घूम रही है लेकिन जिस तरह से भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों ने मूविंग गेंद का सामना किया वो देखने लायक था. सुरंगा लकमल ने पहले ही ओवर में विराट कोहली की ग़ैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा को परेशान किया. हम आपको बता रहें है पहले छह विकेट कैसे गिरे.
1.6 ओवर, पहला विकेट
सुरंगा लकमल के पहले मैडन ओवर के बाद दूसरे छोर से थरंगा ने एंजलो मैथ्यूज़ को आक्रमण पर लगाया जो हैरानी करने वाला था क्योंकि मैथ्यूज़ यूं तो ऑलराउंडर हैं लेकिन उनसे टेस्ट सिरीज़ में एक भी ओवर नहीं करवाया गया था. बहरहाल, मैथ्यूज़ ने पहली पांच गेंदों पर शिखर धवन को बांधकर रखा लेकिन छठी गेंद पर उन्हें LBW कर दिया. ये गंदे ऑफ़ स्टंप पर पड़कर अंदर की तरफ आई और धवन को बीट करते हुए पैड पर लगी. श्रीलंका ने ज़ोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट क़रारा दिया. श्रीलंका ने फ़ैरन DRS लिया और धवन को तीसरा अंपायर बचा नहीं पाया. भारत का स्कोर 0/0
4.1 ओवर, दूसरा विकेट
पांचवें ओवर मे गेंद लकमल के हाथ में थी जो ज़बरदस्त बॉलिंग कर रहे थे. पहली ही बॉल पर उन्होंने रोहित को विकेट के पीछे कैच करवा दिया हालंकि रोहित ने DRS लिया लेकिन रिप्ले में साफ़ दिखा कि गेंद ने बैट का बाहरी किनारा लिया था. लकमल की ये गेंद ऑफ स्टंप से ज़रा बाहर पड़ी थी, रोहित ने खेलने की कोशिश की और नतीजतन बैट का हल्का सा बाहरी किनारा. स्कोर 2/2.
8.5 ओवर, तीसरा विकेट
रोहित के आउट होने के बाद क्रीज़ पर दिनेश कार्तिक आए लेकिन उनकी पारी महज़ 18 गेंद तक ही चली जिसमें वह एक रन भी नहीं बना पाए. नौंवे ओवर की पांचवी गेंद पर लकमल ने एक बार फिर टीम इंडिया को झटका दिया. कार्तिक ने लाइन के बाहर गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे पैड पर लगी. इस बार अंपायर को आउट देने में कोई दिक़्कत नही हुई. स्कोर 8/3
12.5 ओवर, चौथा विकेट
लकमल...लकमल और फिर लकमल. लकमल की ये गुडलेंथ गेंद थी, पांडे क्रीज़ पर जमे रहे, ऐक्रॉस खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बैट का बाहरी किनारा लिया और पहली स्लिप पर मैथ्यूज़ ने लड्डू कैच ले लिया. स्कोर 16/4
13.2 ओवर, पांचवा विकेट
कप्तान ने गेंदबाज़ी में परिवर्तन कर नुवान प्रदीप को गेंदबाज़ी सौंपी. प्रदीप की सीधी बॉल को श्रेयस अय्यर ने कट करने की कोशिश की लेकिन गेंद बैट का भीतरी किनारा लेकर स्टंप पर जा लगी. इतनी देर समय विकेट पर बिताने के बाद श्रेयस का इस तरह का शॉट खेलना समझ में नही आया.
15.2 ओवर, छठा विकेट
प्रदीप ने ख़तरनाक बल्लेबाज़ हार्दिक पंड्या को चलता कर खेल का नतीजा साफ कर दिया. प्रदीप की गुडलेंथ गेंद पर पंड्या ने शफ़ल किया लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर स्लिप में चली गई. पंड्या ने ऐन वक़्त पर बैट हटाने की ज़रुर कोशिश की लेकिन तक तक गेंद और बैट की मुलाक़ात हो चुकी थी. स्कोर 28/6