टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केदार जाधव को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी तीन वनडे मैचों में टीम में इंडिया में जगह नहीं दी गई। गुरुवार को भारतीय सेलेक्टर्स ने बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था जिसमें केदार जाधव का नाम शामिल नहीं था। जिसके बाज केदार जाधव खासा मायूस नजर आए थे और उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता कि मुझे जगह क्यों नहीं दी गई। जाधव के इस बयान पर चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने उन्हें जवाब दिया है और टीम से बाहर रखने का कारण बताया है।
Highlights
- केदार जाधव को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है
- केदार जाधव जगह ना मिलने से खासा नाराज दिखे
- एमएसके प्रसाद ने केदार जाधव को दिया जवाब
केदार जाधव का चोटिल इतिहास पड़ा भारी: केदार जाधव का चोटिल इतिहास उन पर भारी पड़ गया और एमएसके प्रसाद ने भी अपने बयान में यही कहा। एमएसके प्रसाद ने कहा, 'हमने केदार जाधव को इसलिए टीम में शामिल नहीं किया क्योंकि उनका इतिहास चोटों से भरा रहा है। पहले भी कई बार देखा गया है कि वो चोटिल होते हैं और फिर फिट होकर वापसी करते हैं और दोबारा चोटिल हो जाते हैं। हमने एशिया कप 2018 में भी ऐसा ही कुछ देखा था।'
केदार जाधव की फिटनेस परखना चाहते थे: चीफ सेलेक्टर ने आगे कहा, 'हमने सोचा था कि अगर इंडिया ए आज जीत जाती है तो हम केदार जाधव की फिटनेस को और अच्छे से परख सकते हैं क्योंकि फिर वो फाइनल में खेलते। खिलाड़ियों को समझना चाहिए कि कुछ प्रोसेस होते हैं जो हमें भी फॉलो करने होते हैं।'
आपको बता दें कि हाल ही में केदार जाधव मुरली विजय और करुण नायर के बाद ऐसे तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कहा है कि उन्हें बाहर करने से पहले सेलेक्टर्स ने उनसे बात नहीं की।