Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के कोच को सताया कोहली का भय, बोले- चोटिल विराट तीसरे टेस्ट में ज्यादा खतरनाक होंगे

इंग्लैंड के कोच को सताया कोहली का भय, बोले- चोटिल विराट तीसरे टेस्ट में ज्यादा खतरनाक होंगे

इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि पीठ की चोट से उबर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली दोनों देशों के बीच होने वाले श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में और अधिक खतरनाक होंगे। 

Reported by: Bhasha
Published on: August 16, 2018 20:45 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
Image Source : AP विराट कोहली

नॉटिंघम। इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि पीठ की चोट से उबर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली दोनों देशों के बीच होने वाले श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में और अधिक खतरनाक होंगे। 

कोहली दूसरे टेस्ट के चौथे दिन क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। उन्होंने हालांकि दूसरी पारी में असहज होने के बाद भी बल्लेबाजी की। 

बेलिस ने कहा कि वह कोहली की फिटनेस को लेकर चिंतित नहीं है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ इसका यह मतलब हो सकता है कि वह ज्यादा खतरनाक खिलाड़ी होगा। पहले भी ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं जो चोट के साथ खेलते रहे हैं। वे (चोटिल खिलाड़ी) रन बनाते रहे हैं और विकेट लेते रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि क्या ऐसी स्थिति में वह ज्यादा ध्यान लगाकर खेलेंगे लेकिन मैंने उन्हें स्लिप में बिना किसी समस्या के कुछ कैच लेते हुए देखा है, मैं आश्वस्त हूं कि वह खेलेंगे। इससे उनके प्रति हमारे खेल के नजरिये में कोई बदलाव नहीं आएगा।’’ 

उन्होंने उम्मीद जतायी कि ट्रेंट ब्रिज में परिस्थितियां लार्ड्स जैसी ही होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी वहां नहीं गया हूं लेकिन वहां स्विंग मिलता है। हम चाहेंगे कि वहां लॉर्ड्स जैसी ही परिस्थिति हो। यह अच्छा होगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement