Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Exclusive: कोहली के फैन हुए लारा, इंडिया टीवी से बोले वो हमेशा देते हैं अपना बेस्ट

Exclusive: कोहली के फैन हुए लारा, इंडिया टीवी से बोले वो हमेशा देते हैं अपना बेस्ट

कोहली के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए दिग्गज खिलाड़ी भी उनके कदरदानों की लिस्ट में शामिल होते जा रहे हैं।

Written by: Shradha Bagdwal
Updated on: November 08, 2018 12:14 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
Image Source : AP विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली रोज कोई ना कोई बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करते जा रहे हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग और वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली की क्रिकेट दिग्गज कई महान खिलाड़ियों से तुलना करते रहते हैं। हालांकि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर द्वारा स्थापित किए गए मानकों को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं ।क्रिकेट में कोहली का कद लगातार 'विराट' होता जा रहा है।

कोहली के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए दिग्गज खिलाड़ी भी उनके कदरदानों की लिस्ट में शामिल होते जा रहे हैं। यहां तक कि दुनिया के महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा भी उनके फैन हो गए हैं। लारा ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में कहा कि,'' लोगों को विराट की तुलना सचिन तेंदुलकर से नहीं करनी चाहिए बल्कि उन्हें सिर्फ बैठकर विराट के खेल का लुत्फ उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ''मैंने विव रिचडर्स, रिची रिचर्ड्सन को देखा है। सचिन तेंदुलकर, रिकी पॉन्टिंग, जैक कैलिस के खिलाफ खेला है लेकिन जब मैं विराट को बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं तो मुझे लगता है वो हमेशा अपना बेस्ट देते हैं। मैं विराट की तुलना सचिन के साथ नहीं करूंगा क्योंकि दोनों अलग-अलग युग के बल्लेबाज हैं। लेकिन आपको जब भी विराट की बल्लेबाजी देखने को मिलती हैं आप उसे एन्जॉय करते हैं और उसकी तारीफ करते हैं।''

विराट ने हाल ही में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सबसे तेज 10 हजार बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट ने 205 पारियों में ये कारनामा किया। जबकि सचिन को 10 हजार रन तक पहुंचने ते लिए 259 पारियां खेलनी पड़ी थी।

सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही नहीं, टेस्ट क्रिकेट में भी विराट का ही जलवा है। भले ही टीम इंडिया विराट की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई लेकिन विराट ने 2014 के खराब प्रदर्शन को भूलाते हुए इंग्लिश सरजमीं पर शानदार बल्लेबाजी की। विराट ने 5 टेस्ट मैचों में 593 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक भी निकले।

लारा ने कहा ‘‘कोहली आज के दौर में जो भी कर रहे हैं वह असाधारण है। इसमें उसके रन बनाने की गति, फिटनेस का ध्यान रखना और कई अलग-अलग चीजों को महत्व देना शामिल है। मौजूदा समय में खेल के इस लीडर को देखना अच्छा है।’’ 

साथ ही लारा ने आने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम को किस तरह से जीत हासिल करनी है इसकी सलाह भी दी। उन्होंने कहा,''अगर आपको टेस्ट जीतना है तो 20 विकेट लेने होंगे। आपके पास ऐसा बॉलिंग अटैक होना चाहिए जो विरोधी टीम को 2 बार ऑल आउट करने का दम रखते हों। वहीं, बैटिंग डिपार्टमेंट में भी काबिलियत होनी चाहिए।

लारा ने ये भी विश्वास जताया कि ऑस्ट्रेलिया में भी विराट कोहली के बल्ले से धमाकेदार पारियां देखने को मिलेंगी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि विराट को ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी पिचों के मुताबिक अपने खेल का ढालने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और वो वहां भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।''

इंडिया टीवी संवाददाता वैभव भोला की रिपोर्ट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement