Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अगर इंग्लैंड के खिलाफ दोहराई आयरलैंड वाली गलती तो अंग्रेजों को हराने का सपना रह जाएगा अधूरा

अगर इंग्लैंड के खिलाफ दोहराई आयरलैंड वाली गलती तो अंग्रेजों को हराने का सपना रह जाएगा अधूरा

पिछले इंग्लैंड दौरे में कैच छोड़ने की वजह से हार का सामना करना पड़ा था। साल 2014 इंग्लैंड दौरे में भारत ने टेस्ट सीरीज में 11 कैच छोड़े थे। विराट,मुरली विजय और रहाणे ने 2-2 कैच छोड़े थे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 01, 2018 19:16 IST
विराट कोहली और एम एस...- India TV Hindi
विराट कोहली और एम एस धोनी

आयरलैंड के खिलाफ कोहली एंड कंपनी की शानदार जीत देखी...रोहित का रुद्र अवतार देखा...गब्बर की दहाड़ देखी...कुलदीप का कारनामा देखा...चहल का चक्रव्यूह देखा लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं जो इंग्लैंड दौरे में विराट के लिए खतरे की घंटी बजा रही हैं क्योंकि दुनिया की सबसे बेहतरीन फील्डिंग टीम से ऐसी उम्मीद किसी को नहीं थी।

टी-20 में कैच छोड़ना यानि मैच छोड़ना लेकिन विराट टीम ने एक नहीं बल्कि चार चार कैच छोड़े। ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया से इतने कैच छूटना महज संयोग है बल्कि इसके पीछे वजह ब्रिटेन की तेज हवाएं हैं। जिसकी वजह से गेंद कितनी तेज से कहां पर आएगी। इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है।

इंग्लैंड में सिर्फ पिच परेशान नहीं करती बल्कि हवा भी इम्तिहान लेती है। पिछले इंग्लैंड दौरे में कैच छोड़ने की वजह से हार का सामना करना पड़ा था। साल 2014 इंग्लैंड दौरे में भारत ने टेस्ट सीरीज में 11 कैच छोड़े थे। विराट,मुरली विजय और रहाणे ने 2-2 कैच छोड़े थे।

टीम इंडिया भी कैच छोडना उनके लिए आत्मघाती साबित हो सकता है। जाहिर है इंग्लैंड को हराने के लिए सिर्फ बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी पर काम नहीं करना होगा बल्कि फील्डिंग पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा वरना जीत का ख्वाब देखना गलत होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement