Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND 'W' vs SA 'W' : पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने महिला टीम इंडिया को दी मात

IND 'W' vs SA 'W' : पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने महिला टीम इंडिया को दी मात

एनी बॉश के हरफनमौला खेल की बदौलत साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने पहले टी20 मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हरा दिया।

Reported by: IANS
Published : March 21, 2021 6:27 IST
Anneke Bosch
Image Source : TWITTER- @ICC Anneke Bosch

लखनऊ| एनी बॉश (नाबाद 66 रन, 2 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद बॉश और कप्तान सुन लुस (43 रन, 49 गेंद, 5 चौका, 1 छक्का) ने दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी करते हुए जीत सुनिश्चित कर दी।

लुस हालांकि 104 के कुल योग पर आउट हो गईं लेकिन बॉश ने लाउरा वुल्वार (नाबाद 9) के साथ टीम को जीत दिला दी। बॉश ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 1 छक्का लगाया। इससे पहले, टास हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भारतीय महिलाओं ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 130 रन बनाए।

चोटिल हरमप्रीत कौर के स्थान पर टीम की कमान सम्भाल रहीं स्मृति मंधाना हालांकि 11 रन ही बना सकीं लेकिन शेफाली वर्मा ने 22 गेदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रनों की आकर्षक पारी खेली।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 से पहले राजस्थान रॉयल्स को लग सकता है बड़ा झटका, सीजन-14 से बाहर हो सकता है यह खिलाड़ी

टीम के लिए सबसे बड़ा योगदान हरलीन देयोल ने दिया। हरलीन ने 47 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 53 रन बनाए। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्वेज ने 27 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 30 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें- टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने डेविड मलान

साउथ अफ्रीकी की ओर से शबनिम इस्माइल ने 3 विकेट लिए जबकि एनी बोश को दो विकेट मिले। तीन मैचों की सीरीज में मेहमान टीम ने 1-0 की लीड ले ली है। दूसरा मुकाबला इसी स्टेडियम में 21 मार्च को खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement