केप टाउन: क्रिकेट खेल के वनडे प्रारुप में इंडिया छाया हुआ है. कोहली एंड कंपनी ने जहां बुधवार को साउथ अफ़्रीका को तीसरे मैच में 124 रन से हराया वहीं भारतीय महिला टीम ने भी महिला मेज़बान टीम को 178 रनों से शिकस्त दी. इस शानदार जीत में स्मृति मंधाना का शतक शामिल है. मंधाना ने 129 गेंदों पर 135 रन बनाए जबकि पूनम यादव ने 24 रन देकर चार विकेट लिए. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैच की सिरीज़ में 2-0 की बढ़त ले लही है.
साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया था. भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए. मंधाना ने 14 चौकों और एक छक्के की मदद से शतक लगाया जबकि हरमनप्रीत कौर ने 55 और कृष्णामूर्ति ने 51 रन की पारी खेली. मेज़बान ने 21 अतिरिक्त रन दिए.
जवाब में मेज़बान की तरफ से ओपनर लिज़ले ली (73) ही कुछ कर पाईं वर्ना बाकी बैटिंग ढह गई. ली के अलावा मैरिज़ाने केप्प 17 रन का योगदान किया और बाकी बल्लेबाज़ 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. साउथ अफ़्रीका की टीम 30.5 ओवर में 124 के स्कोर पर ढेर हो गई.
पूनम यादव के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने एक विकेट लिया और वह वनडे में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज़ बन गईं.
तीसरा और अंतिम वनडे शनिवार को खेला जाएगा.