Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PM मोदी ने कहा, महिला क्रिकटरों ने 125 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया

PM मोदी ने कहा, महिला क्रिकटरों ने 125 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान महिला क्रिकेट टीम के ICC विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की फिर से तारीफ करते हुए कहा कि...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 30, 2017 18:46 IST
PM Modi with women Cricketers | PTI Photo
PM Modi with women Cricketers | PTI Photo

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान महिला क्रिकेट टीम के ICC विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की फिर से तारीफ करते हुए कहा कि वे भले ही टूर्नामेंट जीतने से चूक गईं लेकिन अपने खेल से 125 करोड़ लोगों का दिल जीतने में सफल रहीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व कप की समाप्ति के बाद, जब वो महिला खिलाड़ियों से मिले तो उन्होंने कहा था कि वे अपने दिमाग से असफल होने की बात निकाल दें। भले ही आपने मैच जीता हो या नहीं, आपने निश्चित तौर पर देशवासियों का दिल जीत लिया। इंग्लैंड में आयोजित हुए महिला विश्व कप में मिताली राज की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि, खिताबी मुकाबले में उन्हें मेजबान टीम से हार का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला जबकि टीम के फाइनल में हारने के बावजूद देशवासियों ने खिलाड़ियों को सिर आंखों पर बिठाया और यह सुखद बदलाव है।

मोदी ने कहा, ‘मैं उनके चेहरे पर तनाव देख सकता था। मैंने कहा, देखिए, यह मीडिया का युग है। इस कारण उम्मीदें इस स्तर पर पहुंच गई हैं कि अगर कोई पहले से तय सफलता हासिल नहीं करता है, तो यह निराशा यहां तक कि असंतोष में तब्दील हो जाती है। कुछ लोगों ने सभ्यता की सारी सीमाएं लांघ दीं और कुछ ऐसी चीजें कहीं तथा लिखीं, जिससे दुख महसूस हुआ। हालांकि, यह पहली बार हुआ है कि हमारी बेटियां भले ही विश्व कप जीतने में सफल न रही हों, लेकिन 125 करोड़ भारतीयों ने इस हार के भार को बेटियों के कंधों पर रखने के बजाए अपने कंधों पर ले लिया।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement