Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 14 रन से हराकर जीता इमर्जिंग एशिया कप का खिताब

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 14 रन से हराकर जीता इमर्जिंग एशिया कप का खिताब

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान श्रीलंका को 14 रन से हराकर इमर्जिंग एशिया कप 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : October 31, 2019 8:40 IST
Indian women's cricket team
Image Source : TWITTER- ICC Indian women's cricket team

भारत ने मेजबान श्रीलंका को डकवर्थ लुईस मैथड के आधार पर 14 रन से हराकर महिलाओं का इमर्जिंग एशिया कप 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के लिए कप्तान देविका वैद्य और तनुजा कंवर ने दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चार-चार विकेट लिये। 

इससे पहले बल्लेबाजी में भारतीय महिला महिला क्रिकेट टीम ने तनुश्री सरकार के 47 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की महिला टीम ने 34.3 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 

श्रीलंका के लिए पहले गेंदबाजी में कावीशा दिलहारी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। कावीशा ने इस दौरान अपने 10 ओवर के स्पेल में कुल 27 रन खर्च किए।

वहीं बल्लेबाजी में भी श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कोई भी खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। श्रीलंका के लिए सबसे अधिक हर्षिथा समरविक्रमा ने 39 रनों की पारी खेली। हर्षिथा ने इस दौरान 64 गेंदों का सामना किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement