Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 2011 वर्ल्ड कप फाइनल को फिक्स बताने वाले श्रीलंकाई पूर्व खेल मंत्री से जयवर्धने और संगाकारा ने मांगे सबूत

2011 वर्ल्ड कप फाइनल को फिक्स बताने वाले श्रीलंकाई पूर्व खेल मंत्री से जयवर्धने और संगाकारा ने मांगे सबूत

कुमार संगाकारा ने कहा 'उन्हें सबुत को आईसीसी, एंटी करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट के पास ले जाने की जरूरत है ताकी उनके दावों पर जांच की जा सके।'

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 19, 2020 8:44 IST
Indian vs Sri Lanka 2011 World Cup Final Fix Mahela Jayawardene Kumar Sangakkara
Image Source : GETTY IMAGES Indian vs Sri Lanka 2011 World Cup Final Fix Mahela Jayawardene Kumar Sangakkara

श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने हाल ही में दावा किया था कि भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला फिक्स था। अब इस पर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने और कुमार संगाकार ने उन्हें लताड़ लगाते हुए सबूत मांगे है। जयवर्धने जहां कहा है कि क्या चुनाव आस-पास है?, वहीं संगाकारा ने महिंदानंदा अलुथगामगे को सलाह दी है कि वो आईसीसी और एंटी करप्शन के पास सबुत लेकर जाएं ताकी जांच हो सके।

महेला जयवर्धने ने ट्विट करते हुए लिखा 'क्या चुनाव होने वाले हैं? जो सर्कस शुरू हुआ है वो पसंद आया, नाम और सबूत?' 

वहीं कुमार संगाकारा ने ट्विटर पर कहा 'उन्हें सबुत को आईसीसी, एंटी करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट के पास ले जाने की जरूरत है ताकी उनके दावों पर जांच की जा सके।'

बता दें, श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री ने ‘‘आज मैं आपसे कह रहा हूं कि हमने 2011 वर्ल्ड कप भारत को बेच दिया था, जब मैं खेल मंत्री था तब भी मैंने ऐसा ही कहा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक देश के रूप में मैं यह ऐलान नहीं करना चाहता था। मुझे याद नहीं कि वह 2011 था या 2012। लेकिन हमें वो मैच जीतना चाहिए था। मैं जिम्मेदारी के साथ आपको कह रहा हूं कि मैंने महसूस किया कि वह मैच फिक्स था। मैं इस पर बहस कर सकता हूं, मुझे पता है कि लोग इसे लेकर चिंतित हैं।’’

उन्होंने इसी के साथ कहा 'मैं अपने बयान की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और बहस के लिए तैयार हूं। मैं इसमें खिलाड़ियों को शामिल नहीं करूंगा लेकिन कुछ ग्रुप जरूर इस मैच को फिक्स करने में शामिल थे।' 

गौरतलब है कि साल 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने नाबाद 97 रन और गौतम गंभीर की 91 रन की पारियों के दम पर जीत हासिल कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement