कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में क्रिकेट आयोजन ठप्प पड़ चुकी है। इसके अलावा आगमी दौरों पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि अगले तीन से चार महीनों में हालात कुछ सुधार सकते हैं। ऐसे में कुछ हद तक क्रिकेट को बहाल किया जा सकता है। इस महामारी के कारण भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी संशय बनान हुआ, लेकिन बीसीसीआई के एक अधिकारी अरुण धुमल ने यह संकेत दिया है कि साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकती है।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए एक इंटरव्यू में धुमल ने कहा, ''हम पूरी कोशिश में है कि सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम बायलेटरल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाए।''
यह भी पढ़ें- आर्थिक संकट से जूझ रही क्रिकेट लीग के लिए ECB ने शुरू की अनूठी पहल
धुमल ने कहा, ''हालांकि इसके लिए भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से पहले दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। इसके बाद ही टीम मैदान पर प्रैक्टिस या फिर मैच खेलने के लिए उतर सकती है।''
उन्होंने कहा, ''हमारे पास क्वारंटीन के अलावा और कोई दूसरा उपाय नहीं है। अगर हम क्रिकेट को फिर से बहाल करना चाहते हैं तो हमें सुरक्षा के सभी मापदंण्डों को पूरा करना ही पड़ेगा।''
धुमल ने कहा, ''दो सप्ताह का क्वांरटीन जादा बड़ा नहीं है। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए आदर्श है। क्योंकि जब आप एक लंबे क्वारंटीन के बाद किसी दूसरे देश की यात्रा करते हैं और फिर वहां आपको दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन होना पड़ता है तो सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह एक अच्छी चीज है और मौजूदा हालात में यह जरूरी भी है।''
यह भी पढ़ें- कोरोना के बीच क्रिकेट के लिए परिवार छोड़ने को तैयार इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने का प्रस्ताव दिया है लेकिन धुमल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस योजना से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका मानना है कि टेस्ट सीरीज की जगह अगर हम लिमिटेड ओवर्स मैच खेले तो हम उससे अधिक धन जुटा सकते हैं।
उन्होंने कहा, ''पांच टेस्ट मैचों के बारे में लॉकडाउन से पहले चर्चा हुई थी। हालांकि लॉकडाउन के बाद बोर्ड को इस पर एक बार फिर से चर्चा करने की जरुरत है। या फिर टेस्ट सीरीज की जगह हम सिर्फ एक टेस्ट मैच, दो वनडे और दो टी-20 मैच भी खेल सकते हैं। क्योंकि टेस्ट मुकाबले से जादा पैसा हमें वनडे और टी-20 मैचों से मिल सकता है।''
ऑस्ट्रेलिया दौरे के अलावा धुमल ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के आयोजन को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ''बोर्ड आईपीएल को लेकर अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है। हमारे पास अभी इसके लिए कोई ठोस योजना नहीं है। हम अभी आईपीएल के बारे में नहीं सोच नहीं रहे हैं।''