सिंगापुर: सौरभ वर्मा के हार के साथ ही सिंगापुर बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट में गुरुवार को भारतीय चुनौती खत्म हो गई। वर्ल्ड नम्बर-78 सौरभ को वियतनाम के तिएन मिन गुयेन ने पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में 56 मिनटों में 18-21, 21-15, 21-11 से हराया।
मेंस सिंगल्स के ही एक दूसरे मैच में शुभांकर डे को वर्ल्ड नम्बर-7 ताइवान के चोउ तिएन चेन ने 33 मिनटों में सीधे गेमों में 21-13, 21-14 से मात देकर बाहर कर दिया।
विमेन सिंगल्स में रितुपर्णा दास और रुत्विका गद्दे शिवानी को भी हार का सामना करना पड़ा।
इंडोनेशिया की युलिया योसेफिन सुसांतो ने रितुपर्णा को प्री-क्वार्टर फाइनल में 59 मिनट तक चले मैच में 15-21, 21-13, 21-16 से मात दी। शिवानी को जापान की वर्ल्ड नम्बर-18 सयाका ताकाहाशी से केवल 26 मिनटों में 8-21, 15-21 से मात खानी पड़ी।
मिश्रित युगल वर्ग में भी भारत को निराशा हाथ लगी।
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को प्री-क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की ली चुन हेई रीनाल्ड और चाउ होई वाह की जोड़ी ने 53 मिनट में 14-21, 21-16, 14-21 से हराकर बाहर किया।
पुरुष युगल वर्ग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को भी निराशा हाथ लगी।
चिराग और सात्विक की जोड़ी को चीन की ओयु शुआनई और रेन शियांगयु की जोड़ी ने 37 मिनटों में सीधे गेमों में 21-17, 21-18 से मात देकर बाहर किया।