क्रिकेट के खेल में विराट कोहली का कोई सानी नहीं है। अगर इस खेल को रिकॉर्डों का खेल कहा जाता है। तो कोहली रिकॉर्डों के बादशाह हैं। इस खेल में कई तरह के रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। कभी-कभी तो इस खेल में ऐसे रिकॉर्ड भी बन जाते हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। आज हम आपको एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते हों। ये रिकॉर्ड बेहद दिलचस्प और मजेदार है। यकीन मानिए हमें ये आंकड़े खंगालने में काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान इतने ज्यादा शतक हैं जितने कि पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में सब कप्तानों के मिलकर भी नहीं हैं? पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सारे कप्तान मिलकर भी अकेले विराट के सामने सरेंडर नजर आ रहे हैं। जी हां, आइए आपको एक ऐसे आंकड़े से रूबरू कराते हैं जिसे जानने के बाद 125 करोड़ भारतीयों का दिल गर्व से फूल सकता है।
Highlights
- विराट कोहली के सामने पाकिस्तान के सारे कप्तान ढेर
- पाकिस्तान के सारे कप्तानों के कुल 12 शतक हैं
- विराट कोहली के बतौर कप्तान कुल 14 शतक हो गए हैं
विराट के सामने पाक के 8 कप्तानों का सरेंडेर: पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में अब तक 8 कप्तनों ने ही शतक लगाए हैं। गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान टीम की कप्तानी कुल 28 खिलाड़ियों ने की है लेकिन शतक सिर्फ 8 खिलाड़ी ही लगा सके हैं। पाकिस्तान की तरफ से बतौर कप्तान अजहर अली ने (3), इंजमाम उल हक, शाहिद अफरीदी ने (2), शोएब मलिक, सईद अनवर, आमेर सोहेल, रमीज रजा और इमरान खान ने (1-1) शतक लगाया है। अगर हम इन खिलाड़ियों के शतकों को जोड़ दें तो ये (3+2+2+1+1+1+1+1=12) 12 होते हैं।
अब हम बात करते हैं भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की। कोहली ने अब तक भारत के लिए 53 मैचों में कप्तानी की है और उनके खाते में बतौर कप्तान 14 शतक हैं। यानी विराट कोहली पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सब कप्तानों पर अकेले ही भारी नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सारे कप्तान भी विराट कोहली का सामना नहीं कर पाए और कोहली ने सारे कप्तानों को अकेले ही हरा दिया।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अपने वनडे करियर का 36वां शतक लगाया था। कोहली अब सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से ही पीछे नजर आ रहे हैं और जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि आने वाले समय में वो सचिन को भी पीछे छोड़ सकते हैं।