भारत को 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि अफगानिस्तान इस मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाली है। वहीं, भारतीय टीम अफगानिस्तान से किसी भी हाल में नहीं हारना चाहेगी। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को एक कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। दरअसल, खबरें हैं कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 8 जून को 'यो-यो' टेस्ट से गुजरना होगा। भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 14 जून को खेलना है और उससे पहले 8 को भारतीय खिलाड़ियों को ये टेस्ट देना होगा।
इस टेस्ट के जरिए भारत अपने क्रिकेट सीजन की शुरुआत करेगा और सीजन से पहले खिलाड़ियों के टेस्ट की रिपोर्ट बीसीसीआई के पास जाएगी। मामले पर बोलते हुए बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, 'सभी खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट देना जरूरी है। भले ही अफगानिस्तान के खिलाफ टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका हो लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों को ये टेस्ट देना होगा। ये एक प्रक्रिया है और हर किसी को इससे गुजरना होगा। इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ियों को भी आने वाले हफ्ते में यो-यो टेस्ट देना होगा।'
भारतीय टीम के अलावा इंडिया ए के खिलाड़ियों को भी ये टेस्ट देना होगा। आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच में रिद्धिमान साहा की जगह दिनेश कार्तिक को चुन लिया गया है। साहा चोटिल हो गए हैं और बीसीसीआई ने उनकी जगह कार्तिक को टीम इंडिया में जगह दी है। इसके साथ ही कार्तिक 8 साल के बाद कोई टेस्ट खेलने वाले हैं।