Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय मूल के टैक्सी ड्राईवर के बेटे तनवीर संघा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में बनाई जगह

भारतीय मूल के टैक्सी ड्राईवर के बेटे तनवीर संघा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में बनाई जगह

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के टैक्सी ड्राइवर के बेटे और लेग स्पिनर तनवीर संघा को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम में शामिल किया गया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 29, 2021 17:08 IST
भारतीय मूल के टैक्सी...
Image Source : GETTY भारतीय मूल के टैक्सी ड्राईवर के बेटे तनवीर संघा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में बनाई जगह

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के टैक्सी ड्राइवर के बेटे और लेग स्पिनर तनवीर संघा को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम में शामिल किया गया है। 1 साल पहले अंडर -19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले संघा के पिता जोगा संघा पंजाब के जालंधर से ताल्लुक रखते हैं। संघा के पिता साल 1997 में पंजाब से ऑस्ट्रेलिया में आकर बस गए थे।

तनवीर संघा वर्तमान में बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर (Sydney Thunder) की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।तनवीर बिग बैश लीग में अबतक 14 मैचों 16.66 की औसत से 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

IND VS ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में ये दो अंपायर करेंगे डेब्यू, नाम आए सामने

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने संघा को नेशनल टीम में शामिल करने की वकालत की थी। पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा था, "तनवीर संघा एक युवा खिलाड़ी है जो ऐसा लगता है कि वह काफी आश्वस्त है और वह जो कर रहा है उसके नियंत्रण में है। वह अच्छी गेंदें फेंकता है।"

संघा पिछले साल अंडर -19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टूर्नामेंट में छह मैचों में 15 विकेट झटके थे।

On This Day : 15 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ पठान ने किया ऐसा जो बना 'वर्ल्ड रिकॉर्ड', देखें Video

तनवीर से पहले गुरिंदर संधू दूसरे भारतीय मूल के खिलाड़ी थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों T20I की सीरीज 22 फरवरी से शुरू होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement