Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. योग दिवस पर भारतीय क्रिकेटरों ने दी देशवासियों को यह खास संदेश, बताया फिटनेस का मंत्र

योग दिवस पर भारतीय क्रिकेटरों ने दी देशवासियों को यह खास संदेश, बताया फिटनेस का मंत्र

योग दिवस के मौके पर कई बड़े क्रिकेटर्स ने भी योगा करते हुए अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कर इस खास दिन की बधाई दी है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: June 21, 2020 11:16 IST
Yoga day, yoga day 2020, virendra sehwag, harbhajan singh, mohammad kaif, india, cricket - India TV Hindi
Image Source : TWITTER virendra sehwag, harbhajan singh and mohammad kaif

पूरी दुनिया में आज के दिन 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत में योग विद्या वैदिक काल से ही प्रचलित है जिसे अब पूरे विश्व भर के लोग इसके माध्यम से खुद फिट और स्वास्थ्य रखते हैं। योग हर इंसान की जिंदगी का अब अहम हिस्सा बन गया है। बड़े से बड़ा सेलिब्रिटी या फिर एथलीट योग के माध्यम से खुद को चुस्त और दुरुस्त रखते हैं।

ऐसे में योग दिवस के मौके पर कई बड़े क्रिकेटर्स ने भी योगा करते हुए अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कर इस खास दिन की बधाई दी है। इसे साथ ही उन्होंने बाकी लोगों को भी योग करने के लिए प्रोत्साहित किया और इसके फायदे भी बताए।

योग दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज हरभजन सिंह ने अपने पूरे परिवार के साथ योग करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''योग की जीवन है।''

वहीं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने योग दिवस की देशवासियों को बधाई दी औ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ''मुझे खुद का ध्यान रखने से प्यार हो गया है।''

इसके अलावा पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी योग दिवस के मौके पर अपनी एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वह योग करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ''थोड़ा वक्त जरूर लगेगा लेकिन योगा से ही होगा।''

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement