Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 10 नवंबर को जयपुर पहुंचेगी टीम इंडिया, साथ होंगे नए मुख्य कोच और T20I कप्तान

10 नवंबर को जयपुर पहुंचेगी टीम इंडिया, साथ होंगे नए मुख्य कोच और T20I कप्तान

राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजन स्थल पर दर्शकों के स्वागत की योजना बनाने के साथ ही तैयारियां जोरों पर हैं।

Reported by: IANS
Published : November 09, 2021 13:49 IST
indian cricket team will reach jaipur on 10th november
Image Source : GETTY indian cricket team will reach jaipur on 10th november

17 नवंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करेगा। यहां पर पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को टीम का कोच नियुक्त किया है। अपनी टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली अपना पहला मैच नए कप्तान के नेतृत्व में खेलेंगे। सूत्रों का कहना है कि रोहित शर्मा टी20 टीम की कमान संभाल सकते हैं।

राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजन स्थल पर दर्शकों के स्वागत की योजना बनाने के साथ ही तैयारियां जोरों पर हैं।

भारत की टीम 10 नवंबर को जयपुर पहुंचेगी। टीम को तीन दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। टीम 14 से 16 नवंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में अभ्यास करेगी।

IPL 2022: संजय बांगड़ बने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप की अपनी व्यस्तताओं को पूरा करने के बाद जयपुर पहुंचेगी और क्वारंटीन में रहेंगी। दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए 18 नवंबर को रांची के लिए रवाना होंगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement