Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस गेंदबाजी कोच ने कर दी भारतीय अटैक की तुलना दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों से

इस गेंदबाजी कोच ने कर दी भारतीय अटैक की तुलना दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों से

उन्होंने कहा, ‘‘एक कोच के तौर पर, मैं हमेशा नतीजे पर नहीं जाता हूं। दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजी विभाग ने शानदार किया है।''

Reported by: Bhasha
Published on: January 22, 2018 12:41 IST
भुवनेश्वर कुमार- India TV Hindi
भुवनेश्वर कुमार

जोहानिसबर्ग: भारतीय टीम की गेंदबाजी से प्रभावित पूर्व गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों से करते हुये कहा कि भारतीय गेंदबाज विदेशों में पहले से काफी अधिक विकेट ले रहे है। 

सिमंस के गेंदबाजी कोच रहते हुये टीम ने 2011 विश्व कप का खिताब जीता था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे के पहले दो टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन को ‘शीर्ष स्तर’ का बताया। 

उन्होंने कहा, ‘‘एक कोच के तौर पर, मैं हमेशा नतीजे पर नहीं जाता हूं। दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजी विभाग ने शानदार किया है। जो काम उन्होंने बहुत अच्छा किया है वह है अच्छी रणनीति और योजनाएं बनाकर उसे अमल में लाने का।’’ 

सिमंस ने कहा कि केप टाउन और सेंचुरियन में भारतीय टीम की करारी हार में भी तेज गेंदबाजी कमाल की रहीं। केपटाउन और सेंचुरियन की विकेट में अंतर था। कई बार गेंदबाज उत्सुक हो जाते है और कई चीज करने की कोशिश करते है। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा धैर्य दिखाया और योजना के मुताबिक गेंदबाजी की। 

सिमंस को भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की मेहनत ने प्रभावित किया। उन्होंने कहा,‘‘ इस परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना मुश्किल होता है लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने भी उनकी टीम को कम स्कोर पर रोक कर जीत के मौके बनाये। इससे यह पता चलता है कि इन गेंदबाजों ने कितनी शानदार गेंदबाजी की। सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिये उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को 3-0 की हार से बचने के लिए टिप्स भी दिये। 

सिमंस ने कहा,‘‘ जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका आयी तो यहां लंबी पारी खेलना गेंद खेलने पर नहीं, बल्कि गेंद छोड़ने पर निर्भर करता है। मुझे नहीं लगता की उन्होंने गेंद को ठीक से छोड़ा है।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement