Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. किसी भी टीम को सस्ते में आउट करने की काबिलियत रखते हैं भारतीय गेंदबाज : स्वान

किसी भी टीम को सस्ते में आउट करने की काबिलियत रखते हैं भारतीय गेंदबाज : स्वान

इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व वाला भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण दुनिया की किसी भी टीम को सस्ते में समेटने की क्षमता रखता है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 15, 2020 20:10 IST
किसी भी टीम को सस्ते...
Image Source : GETTY किसी भी टीम को सस्ते में आउट करने की काबिलियत रखते हैं भारतीय गेंदबाज : स्वान

इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व वाला भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण दुनिया की किसी भी टीम को सस्ते में समेटने की क्षमता रखता है।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने स्वान पिछले साल सितंबर में भारत के वेस्टइंडीज दौर के दौरान वहां मौजूद थे। इस दौरे पर भारत की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने मिलकर 40 में से 33 विकेट हासिल किए थे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ किया था।

स्वान ने सोनी टेन के ‘पिट स्टॉप’ चैट शो में कहा, ‘‘मुझे यह शानदार लगा था और मैंने उस समय कहा था कि यह भारतीय टीम इस गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत इस समय दुनिया की किसी भी टीम को सस्ते में समेट देगी। इस समय वे जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं और मैं इस पर कायम हूं, यह शानदार है।’’

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण करीब 117 दिनों तक इंटरनेशनल क्रिकेट ठप्प रहने के बाद वेस्टइंडीज-इंग्लैंड सीरीज के जरिए जुलाई के पहले हफ्ते में क्रिकेट बहाल हुआ। साउथैमप्टन में खेले गए इस पहले टेस्ट में विंडीज ने इंग्लैंड को चार विकेट से मात दी।

पहले टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में स्टुअर्ट ब्रॉड को नहीं चुना गया जिस पर स्वान ने भी उंगली उठाई। स्वान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हल्के में लिया और उन्होंने गलत टीम चुनी। इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्राड को बाहर कर गलत टीम चयन किया। मैं इसे लगातार कहता रहूंगा। स्टुअर्ट ब्राड को नहीं खिलाकर इंग्लैंड ने अपने पूरे गेंदबाजी आक्रमण को धारहीन बना दिया। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement