Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC FINAL : इयान चैपल की नजर में भारतीय टीम की गेंदबाजी ज्यादा संतुलित

WTC FINAL : इयान चैपल की नजर में भारतीय टीम की गेंदबाजी ज्यादा संतुलित

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का कहना है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Reported by: IANS
Published on: June 17, 2021 15:05 IST
WTC FINAL : इयान चैपल की नजर...- India TV Hindi
Image Source : GETTY WTC FINAL : इयान चैपल की नजर में भारतीय टीम की गेंदबाजी ज्यादा संतुलित 

साउथैम्पटन| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का कहना है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करेगी क्योंकि स्पिनरों के होने से वे ज्यादा संतुलित है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से डब्ल्यूटीसी का खिताबी मुकाबला यहां हैम्पशायर बाउल में खेला जाएगा।

चैपल ने कहा, "मैं पहले संस्करण के डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए उत्साहित हूं। यह लड़ाई तेज गेंदबाजों की है। भारत और न्यूजीलैंड के पास मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है।" उन्होंने कहा, "भारत ज्यादा संतुलित है क्योंकि उसके पास बेहतर स्पिनर हैं और रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर के होने से उसके पास एक से ज्यादा स्पिनर खेलाने के विकल्प रहेंगे।"

श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने भी भारत का समर्थन किया। जयवर्धने ने कहा, "शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए लड़ाई कठिन थी। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें संतुलित हैं और दोनों के पास फाइनल मुकाबले को देखते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है। मैं भारतीय टीम को थोड़ा ज्यादा आगे देखता हूं लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी हार मानने वालों में से नहीं है।"

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने कहा, "न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंचने की हकदार थी। इन्होंने पिछले दो वर्षो में बेहतरीन क्रिकेट खेला। मैं हालांकि भारत का साथ दूंगा क्योंकि इस टीम में ज्यादा मैच विनर्स खिलाड़ी है । हालांकि, न्यूजीलैंड को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और वह भी आसानी से मुकाबला जीत सकती है।"

चैपल ने कहा, "मैं ऋषभ पंत के प्रदर्शन को भी देखने के लिए उत्साहित हूं। वह ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने काफी सुधार किया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम भारी पड़ेगी।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement