वर्ल्ड रोड़ सेफटी सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस सीरीज में भारतीय टीम सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में खेलेगी और टीम में वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल है। सुनील गावस्कर को इसका कमिश्नर और तेंदुलकर को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है- सचिन तेंदुलकर (C), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, इरफान पठान, अजित अगरकर, संजय बांगर, मुनाफ पटेल, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, साईराज बाहुले, समीर दीघे (WK)
भारत के अलावा बाकी टीमों ने भी अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है जो इस प्रकार है-
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स: ब्रेट ली (कप्तान), ब्रैड हॉज, ब्रेट गीव्स, क्लिंट मैकके, जॉर्ज ग्रीन, जेसन क्रेजा, मार्क कोसरोव, नाथन रियरडन, रोब क्वीन, शेन ली, ट्रैविस बर्ट, जेवियर डोहर्टी।
वेस्ट इंडीज लेजेंड्स: ब्रायन लारा (कप्तान), रिडले जैकब्स (विकेट कीपर), शिवनारायण चंद्रपॉल, रामनरेश सरवन, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, डेंजा हयात, डैरेन गंगा, पेडन कॉलिन्स, रिकार्डो पावेल, सैमुअल बद्री, सुलेमान बेन और योहन ब्लेक।
श्रीलंका लेजेंड्स: टीएम दिलशान (कप्तान), दुलंजना विज्ज़ेघे, चमारा कपुगेदरा, वास, महारोफ, अट्टापट्टू, मुरलीधरन, रंगना हेराथ, रोमेश कालुतिथाराना, सचिंद्र सेनानायके, थिलन तुषारा, थिलिना कंदमबी और चंद उपुल्या।
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज: जोंटी रोड्स (कप्तान), रयान मैकलेरन, एंड्रयू बुच जेम्स, एंड्रयू हॉल, गार्नेट जे क्रुगर, जे रुडोल्फ, एल्बी मोर्केल, वान डेर वाथ, नील रोड्स, लियोन क्लूसनर, मार्टिन वान जारस्वेल्ड, मोर्ने वान विक और पॉल हैरिस।