17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन होने जा रहा है। 17 से 22 अक्टूबर तक क्वालीफिकेशन मैच खेले जाएंगे, वहीं 23 अक्टूबर से सूपर 12 के मुकाबले शुरू होंगे। भारत ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के दौरान कप्तान विराट कोहली आखिरी बार इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। कोहली ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही ऐलान कर दिया है कि बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप यह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके बाद वह इस फॉर्मेट में वह बतौर खिलाड़ी खेलना जारी रखेंगे।
अभी तक देखा गया है कि यूएई की पिच काफी धमी रहती है जिस वजह से भारत इस टूर्नामेंट में रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती जैसे 5 स्पिनर लेकर जा रहा है। अश्विन ने अपना आखिरी टी20 मैच 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, मगर उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें इस टीम में जगह दी गई है।
वहीं भारत ने इस स्क्वाड में तीन ही तेज गेंदबाजों का चयन किया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है। इस टीम में चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पांड्या निभाएंगे।
चयनकर्ताओं ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बतौर मेंटोर भेजने का फैसला किया है जो टीम का एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। स्टैंडबाय खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को रखा गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत सूपर 12 के ग्रुप 2 में है। इस ग्रुप में भारत की सबसे पहली भिड़ंत चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है, इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से भिड़ना है। ग्रुप की बाकी दो टीमें कौन होगी इसका फैसला क्वालीफिकेशन राउंड खत्म होने के बाद होगा।
भारतीय टीम इस प्रकार है:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।