Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया रचेगी इतिहास: एबी डीविलियर्स

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया रचेगी इतिहास: एबी डीविलियर्स

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत पांच जनवरी से होगी।

Written by: Manoj Shukla
Updated : December 24, 2017 20:58 IST
भारत और दक्षिण अफ्रीका
भारत और दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा है कि भारतीय टीम और उनके कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ सालों में पूरी तरह बदल गए हैं और आगामी टेस्ट सीरीज में वो इतिहास रचने की कोशिश करेंगे। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कभी कोई सीरीज नहीं जीती है और 2011 में सीरीज 1-1 से बराबर करना भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत पांच जनवरी से होगी। 

डिविलियर्स लगभग दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे जब वह जिंबाब्वे के खिलाफ मंगलवार से एकमात्र टेस्ट में खेलेंगे। डिविलियर्स ने कहा कि बेहद प्रतिस्पर्धी कोहली की अगुआई वाली भारत की युवा टीम के खिलाफ खेलना उनकी टीम के लिए चुनौती होगी। संडे टाइम्स ने डिविलियर्स के हवाले से कहा, ‘‘मैं काफी रोमांचित हूं कि वो (भारत) दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाले हैं। मैं काफी समय से भारत के खिलाफ नहीं खेला, इसलिए यह काफी अच्छी सीरीज होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये बेहतरीन चुनौती होगी। भारत युवा और प्रतिबद्ध टीम हैं। 1990 के दशक की तुलना में वे यहां पिछली कुछ सीरीज में काफी बेहतर खेले हैं।’’ 

कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में डी विलियर्स के कप्तान हैं और उन्होंने भारतीय कप्तान को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान में से एक करार दिया। आईपीएल में कोहली की कप्तानी में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेलने वाले डी विलियर्स ने कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि कोहली फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं। मैंने जब उन्हें पहली बार कप्तानी करते हुए देखा था, तब की तुलना में उनमें काफी सुधार हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को विराट कोहली के बारे में पता है, कप्तान के रूप में वो कितने प्रतिबद्ध हैं। वो निश्चित तौर पर वो यहां जीतने के लिए आएंगे और इतिहास रचेंगे।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement