Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 2031 तक भारत करेगा 3 आईसीसी इवेंट की मेजबानी, पाकिस्तान भी बना होस्ट

2031 तक भारत करेगा 3 आईसीसी इवेंट की मेजबानी, पाकिस्तान भी बना होस्ट

आईसीसी ने मंगलवार को आगामी इवेंट के FTP का ऐलान कर दिया है। भारत को 2031 तक तीन मेजबानी मिली है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 16, 2021 19:10 IST
India will host 3 ICC events by 2031, Pakistan also becomes host- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES India will host 3 ICC events by 2031, Pakistan also becomes host

Highlights

  • आईसीसी ने मंगलवार को आगामी इवेंट के FTP जारी किए
  • भारत को 2031 तक 3 आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली
  • पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा

आईसीसी ने मंगलवार को आगामी इवेंट के FTP का ऐलान कर दिया है। भारत को 2031 तक तीन मेजबानी मिली है। भारत 2026 में श्रीलंका के साथ टी20 वर्ल्ड कप को होस्ट करेगा। वहीं 2029 में भारत में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। तीसरे इवेंट की मेजबानी भारत 2031 में करेगा। इस दौरान बांग्लादेश के साथ मिलकर वर्ल्ड कप का आयोजन करना होगा।

वहीं पाकिस्तान को 1996 के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी का मौका मिला है। पाकिस्तान को 2025 आईसीसी इवेंट का होस्ट बनाया गया है। साथ ही अमेरिका और वेस्टइंडीज को संयुक्त रूप से 2024 टी20 विश्व कप के मेजबान के रूप में चुना गया। यह उत्तर अमेरिका में पहली वैश्विक प्रतियोगिता होगी। 

आगामी आईसीसी आयोजनों की मेजबानी:

2024 टी20 वर्ल्ड कप - अमेरिका और वेस्ट इंडीज।

2025 चैंपियंस ट्रॉफी - पाकिस्तान।
2026 टी20 वर्ल्ड कप - भारत और श्रीलंका।
2027 विश्व कप - दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया।
2028 टी20 वर्ल्ड कप- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड।
2029 चैंपियंस ट्रॉफी - भारत।
2030 टी20 वर्ल्ड कप - इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड।
2031 विश्व कप - भारत और बांग्लादेश।

आईसीसी ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘11 पूर्ण सदस्यों और तीन एसोसिएट सदस्यों को दो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप, चार आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और दो आईसीसी पुरुष चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी के लिए चुना गया है।’’ 

बयान के अनुसार, ‘‘अमेरिका और नामीबिया पहली बार आईसीसी विश्व कप प्रतियोगिता की मेजबानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे पहले भी बड़ी प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर चुके हैं और अगले दशक में दोबारा ऐसा करेंगे। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement