Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज चैपल का पलटवार, कही ये बड़ी बात

कप्तान विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज चैपल का पलटवार, कही ये बड़ी बात

चैपल ने कहा, ‘‘सही संतुलन बनाना अहम है और खिलाड़ी को उस स्थान पर उतारो जहां वह सहज हों जिससे सफलता की संभावना अधिक होती है।’’ 

Reported by: Bhasha
Published : March 01, 2020 20:55 IST
Virat Kohli
Image Source : AP Virat Kohli

नई दिल्ली| ऑस्टेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल ने रविवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सतर्कता और आक्रामकता के बीच संतुलन बनाना होगा। चैपल की राय हालांकि पहले टेस्ट में मिली हार के बाद विराट कोहली की राय से उलट है जिसमें भारतीय कप्तान ने कहा था, ‘‘मुझे नहीं लगता कि ज्यादा सतर्क होने या एहतियात बरतने से मदद मिलेगी क्योंकि इससे आप कुछ शॉट खेलना छोड़ सकते हो। ’’ 

चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में लिखा, ‘‘न्यूजीलैंड में इंग्लैंड की तरह ही तेज विकेट होता है और जहां ऑस्ट्रेलिया की तुलना में ज्यादा सतर्कता की जरूरत होती है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो भी कारण हो, बेसिन रिजर्व में नंबर एक रैंकिंग टीम (भारत) की बल्लेबाजी काफी खराब थी, जो दोनों पारियों में 200 रन तक पहुंचने में विफल रही। ’’ 

चैपल ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम को सही तरह से लगाना इतना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘सही संतुलन बनाना अहम है और खिलाड़ी को उस स्थान पर उतारो जहां वह सहज हों जिससे सफलता की संभावना अधिक होती है।’’ 

चेतेश्वर पुजारा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘तीसरे नंबर के बल्लेबाज की आलोचना करना मुश्किल है क्योंकि 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत में वह काफी अहम रहा था। वह सामान्य तौर पर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के बाद तथा कोहली से पहले बल्लेबाजी करता है। वह संतुलन बनाने के लिये तीसरे नंबर पर आदर्श खिलाड़ी है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement