Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India Vs Sri Lanka : रोहित की कप्तानी में आज भिड़ेगी टीम इंडिया श्रीलंका से, मौसम डाल सकता है ख़लल

India Vs Sri Lanka : रोहित की कप्तानी में आज भिड़ेगी टीम इंडिया श्रीलंका से, मौसम डाल सकता है ख़लल

नए कप्तानों के साथ तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में उतर रही भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमें रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : December 10, 2017 9:19 IST
धोनी और रोहित
धोनी और रोहित

धर्मशाला: नए कप्तानों के साथ तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में उतर रही भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमें आज रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी।

. हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से ऑल राउंडर केदार जाधव श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में 19 वर्ष के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है. सुंदर ने पहली बार भारतीय वनडे टीम में जगह बनाई है हालांकि वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम में हैं.

​ भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे और टी-20 सिरीज के लिए आराम दिया गया है। उनके स्थान पर रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं श्रीलंका ने उपुल थंरगा के स्थान पर थिसारा परेरा को अपनी टीम की कमान सौंपी है। ऐसे में दोनों कप्तानों के कंधों पर टीम की जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है। 

रोहित पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे। वह हालांकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और उनके रहते टीम ने तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।कोहली के कप्तानी में भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने हाल ही में श्रीलंका को उसके घर में और फिर ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में वनडे सिरीज़ में मात दी थी। रोहित के सामने उसी विजयी क्रम को जारी रखने की बड़ी चुनौती है। 

श्रीलंका की टीम को देखते हुए उनके लिए यह आसान लगता है क्योंकि श्रीलंका टीम ने पिछली तीन सीरीज में हार झेली है। जिम्बाब्वे जैसी टीम ने उसे उसके घर में 3-2 से हराया था। फिर भारत से वह अपने घर में ही 0-5 से हारी थी। इसके बाद पाकिस्तान ने उसे अपने दूसरे घर संयुक्त अरब अमीरात में 5-0 से मात दी थी। इस लिहाज से रोहित की कप्तान के तौर पर विजयी शुरुआत का रास्ता आसान लगता है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है। इस बात से सभी वाकिफ हैं। 

रोहित के सिर कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने का भी दबाव होगा। कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक तो कमजोर होगी। ऐसे में रोहित के अलावा उनके सलामी जोड़ीदार शिखर धवन, महेंद्र सिंह धौनी और अंजिक्य रहाणे पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी होगी। रहाणे टेस्ट में अच्छी फॉर्म में नहीं थे। उनके लिए और टीम के लिए यह जरूरी है कि रहाणे अपने बल्ले की जंग को दूर करें। कोहली की गैमोजूदगी मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर के लिए बड़ा मौका साबित हो सकती है। वहीं रोहित मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी मौका दे सकते हैं। 

वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार पर टीम की कमान होगी। धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार साबित हो सकती है। इस विकेट पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था और तब इस विकेट के व्यवहार की सभी ने तारीफ की थी। ऐसे में रोहित नए तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को टीम में मौका दे सकते हैं। हालांकि इसकी संभावना कम है क्योंकि उनके पास हार्दिक पांड्या के रूप में एक हरफनमौला खिलाड़ी पहले से ही मौजूद है। स्पिन विभाग का जिम्मा कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के जिम्मे होगा। कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में से इसी मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। 

वहीं श्रीलंका की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी थरंगा, पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, तीसरे टेस्ट में मैच बचाने वाली पारी खेलने वाले धनंजय डी सिल्वा और दिमुथ करुणारत्ने पर निर्भर करेगी। गेंदबाजी में टेस्ट में सुरंगा लकमल ने काफी प्रभावित किया था। वह अगर अपने उसी फॉर्म को जारी रखते हैं तो भारत के लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है। चाइनमैन लक्षण संदाकान और ऑफ स्पिनर दिलरुवान परेरा पर भी श्रीलंका काफी हद तक निर्भर करेगी। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल। 

श्रीलंका: थिसारा परेरा, उपुल थंरगा, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, चाटुरंगा डी सिल्वा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, सादिरा समाराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, दुशमंथा चामिरा, सचिथा पाथिराना, और कुशल परेरा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement