Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत इस विश्व कप में 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया की तरह दबदबा बनाएगा: अश्विन

भारत इस विश्व कप में 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया की तरह दबदबा बनाएगा: अश्विन

अश्विन नाटिंघमशर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए 23 जून को इंग्लैंड रवाना होंगे। 

Reported by: Bhasha
Published on: June 11, 2019 22:57 IST
भारत इस विश्व कप में 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया की तरह दबदबा बनाएगा: अश्विन - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES भारत इस विश्व कप में 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया की तरह दबदबा बनाएगा: अश्विन 

चेन्नई। भारत की सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम मौजूदा विश्व कप में उसी तरह दबदबा बनाएगी जैसे ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में किया था। भारत ने अब तक विश्व कप के अपने दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रभावी जीत दर्ज की है। 

अश्विन फाउंडेशन के लांच के बाद इस आफ स्पिनर ने कहा, ‘‘भारत मौजूदा विश्व कप में उसी तरह दबदबा बनाएगा जैसे ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में बनाया था।’’ तमिलनाडु के इस क्रिकेटर ने कहा कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की भारतीय स्पिन जोड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 

अश्विन ने कहा, ‘‘चहल और कुलदीप पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। चहल ने विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।’’ आजकल आफ स्पिनरों को अंतिम एकादश में अधिक प्राथमिकता नहीं मिलती लेकिन अश्विन ने कहा कि चीजें जल्द ही बदलेंगी। 

अश्विन नाटिंघमशर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए 23 जून को इंग्लैंड रवाना होंगे। पिछली बार वह वोरसेस्टरशर की ओर से खेले थे। उन्होंने कहा, ‘‘काउंटी टीम नाटिंघमशर की ओर से खेलने के लिए मैं 23 जून को इंग्लैंड जाऊंगा। देखते हैं वहां क्या होता है।’’

 
अश्विन ने इस बीच आठ युवा खिलाड़ियों को चुना जिसे उनके और उनकी पत्नी प्रीति द्वारा चलाए जा रहे फाउंडेशन की ओर से छात्रवृत्ति और किट्स मुहैया कराई जाएंगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement