गुवाहाटी। भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी की रविवार से यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी। माना जा रहा है कि भारतीय टीम अगले साल होने वाले विश्वकप की तैयारियों को परखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इंग्लैंड में होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप से पहले भारत 18 वनडे मैच खेलेगा। पहले मैच के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपने स्पिन से कमाल करने के लिए तैयार हैं। हालांकि रविंद्र जडेजा को भी मौका मिलना तय माना जा रहा है। जडेजा ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
यही नहीं अगर रविंद्र जडेजा पूरी सीरीज में खेलते हैं तो वे महान कपिल देव का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का मौका होगा। जडेजा इस मामले में दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ सकते हैं।
विकटों की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने 19 वनडे मैच खेलते हुए कुल 29 विकेट चटकाए हैं। वहीं कपिल देव के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 मैचों में 43 विकेट हैं। ऐसे में विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ने के लिए जडेजा को 15 विकेट की जरूरत है। यही नहीं कपिल देव से पहले जडेजा अनिल कुंबले (41) और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ सकते हैं। हालांकि सीरीज 5 मैचों की है और जडेजा फॉर्म में हैं। माना जा रहा है कि जडेजा कपिल देव के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।