Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs West Indies: वेस्टइंडीज के ये 4 खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का खेल, कोहली को रहना होगा सतर्क

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के ये 4 खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का खेल, कोहली को रहना होगा सतर्क

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम इंडिया के सामने 8वें नंबर पर मौजूद वेस्टइंडीज के लिए टक्कर देना काफी मुश्किल होगा।

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 03, 2018 17:45 IST
 वेस्टइंडीज के ये 4 खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का खेल
Image Source : WINDIES CRICKET/TWITTER  वेस्टइंडीज के ये 4 खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का खेल

राजकोट। गैरी सोबर्स, एंडी राबर्टस, मैल्कम मार्शल, क्लाइव लॉयड, विवियन रिचर्डस और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ी देने वाली वेस्टइंडीज की टीम बुरे दौर से गुजर रही है। बड़ी टीमों के खिलाफ उसका प्रदर्शन निरंतर गिरता जा रहा है। हालांकि एक बार फिर से अपनी डूबी हुई साख को बचाने के लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत के लंबे दौरे पर आई है। जहां उसे 4 अक्टूबर से राजकोट में दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी है। 

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम इंडिया के सामने 8वें नंबर पर मौजूद वेस्टइंडीज के लिए टक्कर देना काफी मुश्किल होगा। हालांकि टीम में कुछ खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए उसके घर में कड़ी टक्कर दे सकते हैं। हम आपको वेस्टइंडीज के उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट सीरीज में मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।

1. क्रैग ब्रैथवेट

वेस्टइंडीज का ये उभरता हुआ सलामी बल्लेबाज अपने टेम्परामेंट को लेकर काफी चर्चा में रहा है। वेस्टइंडीज के लिए अब तक 49 टेस्ट मैच खेल चुके क्रैग ब्रैथवेट के नाम 92 पारियों में 37.94 के औसत से 3263 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक भी लगाए हैं। 2014 में इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ 447 गेंदों में 212 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली थी। तब से इस खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में खासा पहचाना जाने लगा। वहीं क्रैग ब्रैथवेट के अगर भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों की 13 पारियों में 394 रन बनाए हैं जिनमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। अगर ये बल्लेबाज राजकोट में टिक गया तो भारतीय गेंदबाजों के लिए दिक्कतें खड़ी कर सकता है। 

2. कियरन पॉवेल
वेस्टइंडीज का 28 साल का ये सलामी बल्लेबाज कियरन पॉवेल बेहतरीन लय में है। पॉवेल ने पिछले 10 मैचों में 32.77 के औसत और 52.91 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए हैं। पॉवेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। ओवर ऑल टेस्ट करियर की बात करें तो पॉवेल ने 36 टेस्ट मैचों की 68 पारियों में 28.07 को औसत से 1881 रन बनाए हैं। इनके नाम 3 शतक और 5 अर्धशतक हैं। 

3. शैनन गेब्रियल
वेस्टइंडीज का ये धाकड़ तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। शैनन गेब्रियल ने पिछले 10 टेस्ट मैचों में 3.44 की इकॉनमी से 41 विकेट झटके हैं। वहीं ओवर ऑल टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 37 टेस्ट मैचों की 64 पारियों में 111 विकेट अपने नाम किए हैं। गेब्रियल के आंकड़े काफी दमदार हैं। 

4. जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर पर टीम का पूरा दारोमदार होगा। जेसन होल्डर टीम में बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। देखा जाए तो जेसन होल्डर टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। भारतीय बल्लेबाजों को होल्डर राजकोट की पिच पर खासा परेशान कर सकते हैं। होल्डर ने 34 मैचों में 81 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं पिछले 9 मैचों में वे 2.71 की इकॉनमी से 36 विकेट झटक चुके हैं। इसके अलावा उन्हें बल्लेबाजी का भी अच्छा खासा अनुभव है। जेसन होल्डर के नाम 34 मैचों की 59 पारियों में 30.26 के औसत से 1483 रन हैं। जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement