वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज की तरफ से उसके बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और शाई होप ने शानदार शतकीय पारियां खेलकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। इतना ही नहीं इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिन गेंदबाजों को जमकर धोया जिसके चलते इस मैच में टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।
मैच की बात करें तो ऋषभ पंत ( 71 रन ) और श्रेयस अय्यर ( 70 रन ) ने मुश्किल समय से निकाल कर टीम इंडिया को 287 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज सुनील एम्ब्रिस को जल्द ही पवेलियन भेजकर दीपक चाहर ने विकेट का खाता खोला। हालांकि इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिमरोन हेटमायर ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों समेत स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के खिलाफ जमकर रन बटोरें।
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज विकेट निकालने में नाकाम रहे, कुलदीप और जडेजा समेत अन्य पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजों के द्वारा मिलकर 198 सबसे अधिक स्पिन गेंदे फेंकी गई जिसके बाद भी एक विकेट टीम इंडिया को नसीब नहीं हुआ। इस तरह भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के क्रिकेट इतिहास में ये स्पिन गेंदबाजों का किसी वनडे मैच में सबसे शर्मनाक प्रदर्शन है। इससे पहले साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे के मैदान में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने 175 गेंदे फेंकी थी और उन्हें एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ था। जबकि ओवरऑल ये टीम इंडिया के क्रिकेट इतिहास में स्पिनरों का चौथा सबसे शर्मनाक प्रदर्शन है।
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया 14 साल बाद अपनी घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया लगातार चौथा वनडे मैच हारी है। इससे पहले साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत 2-4 से हारा था।
बता दें कि इस तरह तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने पहले मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में सीरीज का दूसरा वनडे मैच 18 दिसंबर को विसाखापत्त्नम में खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल कर सीरीज बचाने उतरेगी जबकि विंडीज टीम सीरीज जीत इतिहास रचना चाहेगी।